डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि आईसीसी वनडे वर्ल्डकप जीतने के लिए हार्दिक पंड्या का फॉर्म टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. स्टार ऑलराउंडर पंड्या को वर्ल्डकप के लिए भारत का उपकप्तान बनाया गया है. पंड्या ने रोहित की गैर मौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में कप्तानी की थी. इसके अलावा वह टी20 टीम के कप्तान भी हैं. आपको बता दें कि टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने पंड्या को उपकप्तानी दी है. पंड्या ने एशिया कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 87 रन की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: BJP और कांग्रेस को सहवाग ने दिखाया ठेंगा? दिया गंभीर से पहले राजनीति में न आने की बात का करारा जवाब

विश्व कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद रोहित ने कहा, ‘‘उनका फॉर्म हमारे लिये अहम है. दोनों पारियों में चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. उन्होंने कहा, "पिछले साल उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया. यह हमारे लिए काफी अहम है.’’ पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में चार विकेट 66 रन पर गंवाने के बाद पंड्या और ईशान किशन ने टीम को 266 रन तक पहुंचाया. रोहित ने कहा, "आपने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में देखा, हार्दिक और ईशान ने अच्छे रन बनाए. नेपाल के खिलाफ गेंदबाजी में भी हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया. 

पंड्या से कप्तान रोहित को उम्मीद

रोहित ने कहा, "उनकी बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखी और यह हमारे लिये अच्छा संकेत है.’’ रोहित यह भूले नहीं है कि पिछले कुछ अर्से से आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वनडे फॉर्मेट में टीम वापसी करेगी. उन्होंने कहा, "50 ओवरों का फॉर्मेट अलग है जब आप नौ लीग मैच , सेमीफाइनल और फाइनल यानी 11 मैच खेल रहे हैं. वापसी का मौका हमेशा रहता है. इस फॉर्मेट में आपके पास रणनीति पर पुनर्विचार का समय रहता है जो टी20 में नहीं होता.’’ उन्होंने विश्व कप के लिये भारतीय टीम को संतुलित बताया. 

रोहित ने जमकर की पंड्या की तारीफ

रोहित हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आए हैं और उसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा, "हम उनके प्रदर्शन से खुश हैं. संतुलन और गहराई को देखें तो यह बेस्ट टीम है. हमारे पास तीन ऑलराउंडर चार गेंदबाज और छह बल्लेबाज हैं. हमने इस पर काफी सोचा और तब टीम चुनी. यह बेस्ट कॉम्बिनेशन है.’’ पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर हाइप के बारे में उन्होंने कहा, "हम बाहरी चीजों की परवाह नहीं करते. सभी खिलाड़ी प्रोफेशनल हैं और इसका अनुभव है. इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.’’ 

वर्ल्ड कप 2023 के के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या ( उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद  शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
odi world cup 2023 indian cricket team captain rohit sharma believe hardik pandya form is important for cwc
Short Title
कोहली, बुमराह नहीं, ये खिलाड़ी जिताएगा भारत को वर्ल्डकप, रोहित को है भरोसा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
odi world cup 2023 indian cricket team captain rohit sharma believe hardik pandya form is important for cwc
Caption

odi world cup 2023 indian cricket team captain rohit sharma believe hardik pandya form is important for cwc

Date updated
Date published
Home Title

कोहली, बुमराह नहीं, ये खिलाड़ी जिताएगा भारत को वर्ल्डकप, रोहित को है भरोसा

Word Count
522