डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में (NZ Vs SL Test Series) श्रीलंका को हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. दूसरे टेस्ट में कीवी टीम ने मेहमानों को पारी और 58 रनों से मात दी है. श्रीलंका की ओर से धनंडय डिसिल्वा ने फॉलोऑन के बाद संघर्ष किया लेकिन टीम को शर्मनाक हार से नहीं बचा पाए. डिसिल्वा ने पारी में 98 रन बनाए और उनके क्रीज पर रहते श्रीलंकाई टीम की उम्मीदें भी जिंदा लग रही थीं.
काम नहीं आया धनंजय डिसिल्वा का संघर्ष
श्रीलंका की पहली पारी 164 रनों पर सिमट गई थी जिसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी मेहमान टीम के विकेट एक छोर से लगातार गिर रहे थे. हालांकि ऐसे हालात में दूसरे छोर से धनंजय डिसिल्वा ने मोर्चा संभाला लेकिन 98 रनों पर वह आउट हो गए इसके बाद श्रीलंकाई टीम को उबरने का कोई मौका नहीं मिला और शर्मनाक हार के साथ सीरीज खत्म हुई है. न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में केन विलियमसन (215) और हेनरी निकोलस (200) ने दोहरा शतक लगाया था.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni को पूर्व टीममेट ने बताया अजीब इंसान, जानें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के बारे में दोस्त ने क्यों कहा ऐसा
शतकवीर केन विलियमसन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
विराट कोहली के अच्छे दोस्त और पूर्व कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर आफ द सीरीज चुना गया है. दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 215 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 580 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पहले टेस्ट में संघर्ष भरे मुकाबले में विलियमसन ने शतक लगाया था. उनकी शतकीय पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड ने मैच जीता था और भारत की वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री पक्की हुई.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni को पूर्व टीममेट ने बताया अजीब इंसान, जानें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के बारे में दोस्त ने क्यों कहा ऐसा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NZ Vs SL: श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भी धोया, टेस्ट के साथ सीरीज पर भी कीवियों का कब्जा