डीएनए हिंदी: शनिवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच इस दौरे का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. मार्च में आई श्रीलंकाई टीम ने पहले 2-0 से टेस्ट सीरीज गंवाया और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC Final) का टिकट भी. उसके बाद टीम को वनडे सीरीज में भी हार झेलने पड़ी. हालांकि एशियन चैंपियंस ने टी20 सीरीज में शानदार शुरुआत की और सुपर ओवर में पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे मुकाबले में उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अब तीसरा मुकाबला क्वींसटाउन में खेला जाएगा और यहीं सीरीज का फैसला भी होगा. चलिए जान लेते हैं मैच से पहले पिच का मिजाज.

ये भी पढ़ें: IPL: केकेआर को मिली पहली जीत और आरसीबी को पहली हार, देखें अब प्वाइंट्स टेबल पर कौन टॉप पर  

क्वींसटाउन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां अभी तक दो मुकाबले खेले गए हैं और यहां का हाई स्कोर 155 रन का रहा है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है तो दूसरी पारी में 113 रन ही बन पाते हैं. सबसे अहम बात ये है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ही दोनों मैच जीते हैं. यहां पर अभी तक सिर्फ दो टी20 मुकाबले ही खेले गए हैं. 

NZ vs SL T20 Series के लिए श्रीलंका की टीम

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, महेश तिक्षणा, प्रमोद मदुशन, कसुन राजिता, दिलशान मदुशंका, सदीरा समरविक्रमा, चमक करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, लसिथ क्रोस्पुल्ले, नुवानिडू फर्नांडो, डुनिथ वेलालेग और मथीशा पथिराना.

NZ vs SL T20 Series के लिए न्यूजीलैंड की टीम

चाड बॉवस, टिम सीफर्ट, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, एडम मिल्ने, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, बेन लिस्टर, मैट हेनरी और विल यंग.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nz-vs-sl-3rd-t20-pitch-report-john davies oval queenstown-pitch-analysis-new-zealand-vs-sri-lanka
Short Title
क्वींसटाउन की पिच पर होगी रनों की बारिश या गेंदबाज मचाएंगे कहर? जानें कैसी है पि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
nz-vs-sl-3rd-t20-pitch-report-john davies oval queenstown-pitch-analysis-new-zealand-vs-sri-lanka
Caption

nz-vs-sl-3rd-t20-pitch-report-john davies oval queenstown-pitch-analysis-new-zealand-vs-sri-lanka

Date updated
Date published
Home Title

क्वींसटाउन की पिच पर होगी रनों की बारिश या गेंदबाज मचाएंगे कहर? जानें कैसी है पिच