डीएनए हिंदी: शनिवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज (NZ vs SL t20 Series 2023) का तीसरा और आखिरी मुकाबला क्वींसटाउन में खेला जाएगा.न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंका की टीम पिछले एक महीने से आई है और टेस्ट-वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी20 सीरीज को जीतने के कागार पर है. हालांकि पिछले मुकाबले में जिस तरह का उनका प्रदर्शन रहा था उसे देखते हुए एशियन चैंपियंस के लिए ये काम आसान नहीं लग रहा है. हालांकि श्रीलंका वही टीम है जिसने भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीता था. अब वह न्यूजीलैंड की धरती पर टी20 सीरीज जीतने के लिए बेकरार हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें पहले मैच वाला प्रदर्शन दोहराना होगा.
ये भी पढ़ें: 2009 में किया था साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू, अब सिर्फ इतनी कीमत में IPL खेलने के लिए राजी हुआ ये दिग्गज
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का लाइव प्रसारण आप किसी भी चैनल पर नहीं देख पाएंगे. हालांकि आप इस रोमांचक मुकाबले को ऑनलाइन जरूर देख सकते हैं. अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर आप न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपके पास अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. बिना सब्सक्रिप्शन के आप लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे से खेला जाएगा.
NZ vs SL T20 Series के लिए श्रीलंका की टीम
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, महेश तिक्षणा, प्रमोद मदुशन, कसुन राजिता, दिलशान मदुशंका, सदीरा समरविक्रमा, चमक करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, लसिथ क्रोस्पुल्ले, नुवानिडू फर्नांडो, डुनिथ वेलालेग और मथीशा पथिराना.
NZ vs SL T20 Series के लिए न्यूजीलैंड की टीम
चाड बॉवस, टिम सीफर्ट, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, एडम मिल्ने, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, बेन लिस्टर, मैट हेनरी और विल यंग.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने जा रहा है फाइनल घमासान, जीतने वाली टीम करेगी सीरीज पर कब्जा