डीएनए हिंदी: वेलिंगटन में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर 155 रन बनाए. पहले दिन खराब मौसम की वजह से सिर्फ 48 ओवर का खेल हो सका. जिसमें से 18 ओवर सालामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे के खेला और 13 चौकों की मदद से 78 रन बनाए. कॉनवे के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन पहली पारी में दो विकेट पर 155 रन बना लिए थे. टॉम लैथम और कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. लैथम 21 रन बनाकर कसुन रजिता का शिकार हुए.
ये भी पढ़ें: राजाओं की तरह ठाट से रहते हैं रवींद्र जडेजा, इनकम जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. कॉनवे ने 78 रन की तेजतर्रार पारी खेली और टॉम लैथम के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल जल्दी समाप्त किया गया उस समय केन विलियमसन 26 और हेनरी निकोल्स 18 रन पर खेल रहे थे. भारी बारिश के कारण सुबह लंच से पहले का खेल नहीं हो पाया था. इसके बाद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने में कोई देर नहीं लगाई लेकिन पिच से उनके तेज गेंदबाजों को वैसी मदद नहीं मिली जिस तरह की वह उम्मीद कर रहे थे.
Underway in the 2nd Test! A Devon Conway cover drive gets the day started at the Basin Reserve 🏏 Follow play LIVE in NZ with @sparknzsport & @todayFM_nz. #NZvSL pic.twitter.com/TZeZpxzslJ
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 17, 2023
कॉनवे और लैथम ने सावधानी के साथ शुरुआत की. लैथम ने 73 गेंदों पर 21 रन बनाने के बाद कासुन रजिता की गेंद पर हवा में शॉट खेल कर सीमा रेखा पर कैच आउट हुए. कॉनवे ने 69 गेंदों पर अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया. वह बड़ी पारी खेलने की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन स्पिनर धनंजय डिसिल्वा की गेंद पर वापस उनको कैच थमा बैठे. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाए. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच क्राइस्टचर्च में रोमांचक मुकाबला खेला गया था जहां कीवी टीम ने आखिरी समय में 2 विकेट से जीत हासिल की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
श्रीलंका के खिलाफ फिर गरजा कॉनवे का बल्ला, तूफानी अंदाज में ठोक डाले 78 रन