डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वेलिंगटन टेस्ट में मेजबानों की स्थिति काफी मजबूत हो गई है. केन विलियमसन और हेनरी निकल्स के दोहरा शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 580 रन बनाकर पहली पारी घोषित की. इसके बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत कीवीयों ने श्रीलंका को पहली पारी में 168 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और 416 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली. श्रीलंका की दूसरी पारी में भी हालत खारब रही और फॉलोअन खेलते हुए 100 के भीतर ही दो विकेट गंवा दिए. पहले टेस्ट में आखिरी गेंद तक लड़ने वाली श्रीलंका दूसरे मुकाबले हार के कागार पर खड़ी है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 2 विकेट गंवाकर 113 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें: आज ही वनडे सीरीज जीत लेगी टीम इंडिया या कंगारू करेंगे पलटवार? जानें कब और कहां देखें लाइव
इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विलियमसन और निकल्स के दोहरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने चार विकेट खोर 580 रन बनाकर पहली पारी घोषित की. केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स के दोहरे शतकों और तीसरे विकेट के लिये 363 रन की भागीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चार विकेट पर 580 रन बनाकर घोषित की. विलियमसन ने अपना छठा दोहरा शतक जड़ा और 215 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि निकल्स ने न्यूजीलैंड के लिए पहला दोहरा सैकड़ा और अपना सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाया. जब कप्तान टिम साउदी ने पारी घोषित की तब वह 200 रन बनाकर नाबाद थे. यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने एक टेस्ट की एक ही पारी में दोहरे शतक जड़े हैं.
Michael Bracewell! He combines with @cricketwgtninc Firebird teammate Tom Blundell after lunch 🏏 #NZvSL pic.twitter.com/KXhEqdrPnM
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 19, 2023
विलियमसन ने अपनी पारी के दौरान 23 चौके और दो छक्के जड़े जबकि निकल्स ने 15 चौके और चार छक्के जमाए. यह साझेदारी टेस्ट में तीसरे विकेट के लिए नौवीं सबसे बड़ी भागीदारी रही और न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन क्रो और आंद्रे जोंस के बीच 1991 में श्रीलंका के खिलाफ बनी 467 रन की साझेदारी के बाद सबसे बड़ी भागीदारी है. विलियमसन ने साढ़े छह घंटे तक बल्लेबाजी की और निकल्स उनसे एक मिनट ज्यादा देर तक क्रीज पर रहे. स्टंप तक श्रीलंका ने 17 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट गंवा दिये थे. कप्तान दिमुथ करूणारत्ने 16 और रात्रिप्रहरी प्रभात जयसूर्या चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. न्यूजीलैंड ने सुबह दो विकेट पर 155 रन से खेलना शुरु किया तब विलियमसन 26 और निकोल्स 18 रन बनाकर खेल रहे थे.
ये भी पढ़ें: डेवाइन ने खेली विध्वंसक पारी, RCB ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद भी जिंदा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ब्रेसवेल और हेनरी ने श्रीलंका पर ढाया कहर, 164 पर ही पूरी टीम को कर दिया ढेर