डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ Vs SL ODI) के बीच पहले वनडे में फिन एलन को मिले जीवनदान की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल रन आउट के मामले में उन्हें नॉट आउट करार दिया गया जबकि गेंद स्टंप पर लगी थी और वह क्रीज से भी बाहर थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस नाराजगी जता रहे हैं. एलन ने इस मैच में 51 रनों की पारी खेली और कीवी टीम ने मुकाबला 198 रनों से जीत लिया है.
बैल स्टंप की लाइट नहीं जली और बच गए फिन एलन
फिन एलन (NZ Vs SL ODI) 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और कसुन रजिथा की गेंद पर पूरी तरह से गच्चा खा गए थे और बॉल सीधा उनके स्टंप पर जाकर लगी थी. रजिथा ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दे दिया क्योंकि बेल स्टंप से नहीं गिरी और लाइट नहीं जली थी. दरअसल मैच के दौरान ही बैट्री डेड हो गई थी जिसकी वजह से ऐसा हुआ. यह देख मैदान हर कोई दंग रह गया और बहुत से लोग इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं.
Finn Allen gets away as the ball brushes off stump, but bails didn't fall. pic.twitter.com/lEJYw6G5TH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2023
यह भी पढ़ें: NZ Vs SL 1ST ODI: एशिया के चैंपियन न्यूजीलैंड जाकर हुए ढेर, पूरी टीम 19 ओवर में 76 रन पर हो गई ढेर
इसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हो रही है और कुछ फैंस कह रहे हैं कि अंपायर का ऐसा फैसला देना पूरी तरह से गलत है.
Luck 🤞 overloaded 😂
— Pravin Patil (@BooksAndCricket) March 25, 2023
Finn Allen gets away as the ball hits 😂 the stump, but bails didn't fall.#TATAWPLFINAL #INDvsAUS#MumbaiIndians #IPL2023pic.twitter.com/V0MHjf2n15
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी वीडियो शेयर किया है और उन्हें मिले जीवनदान की बात स्वीकार की है.
Someone tell Finn Allen to buy a lottery ticket on the way home 😮#NZvSL #CricketNation pic.twitter.com/ZFS85gnwa6
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 25, 2023
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को हरा अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर शादाब खान की टीम की उड़ी धज्जियां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NZ Vs SL: बॉल जाकर सीधे लगी स्टंप नॉट आउट मिलने पर खुद बल्लेबाज भी रह गया हैरान, देखें वीडियो