इन दिनों पाकिस्तान में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है. इस ट्राई सीरीज का दूसरा मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत लिया है. तीनों टीमें इस सीरीज के साथ चैपियंस ट्रॉफी की तैयारी भी कर रही हैं. इस मैच में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, साउथ अफ्रीका को अपने फील्डिंग कोच से फील्डिंग करवानी पड़ गई थी, जिसके बाद काफी फैंस इस बात को लेकर हैरान है. आइए जानते हैं कि टीम को ऐसा क्यों करना पड़ा था. 

साउथ अफ्रीका को फील्डिंग के लिए बुलवाना पड़ा कोच

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को 10 फरवरी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. मैच की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु को फील्डिंग करनी पड़ी थी. दरअसल, बात कुछ यूं है कि साउथ अफ्रीका टीम के सभी खिलाड़ी पाकिस्तान में उलब्ध नहीं है औक खिलाड़ियों की कमी की वजह से फील्डिंग कोच को आखिरी ओवरों के दौरान मैदान पर आना पड़ा.

खिलाड़ियों की कमी के कारण करना पड़ा ऐसा

साउथ अफ्रीका की टीम में सिर्फ 12 खिलाड़ियों का चयन किया था. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी की टीम वाले खिलाड़ी एसए20 2025 के कारण टीम से बाहर थे. जबकि एक खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं. वहीं हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम में जुड़ जाएंगे. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 12 फरवरी से पहले पाकिस्तान पहुंच जाएगी.  

इससे पहले भी अफ्रीका कर चुकी है ये

आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका ने ये कोई पहली बार नहीं किया है. इससे पहले टीम ने आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी को सब्सटीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर उतारा था. उस मैच में कई प्लेयर्स बीमार थे, जिसकी वजह से डुमिनी को फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले विराट-रोहित पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
nz vs sa south africa fielding coach wandile gwavu came on substitute fielder during new zewland vs south africa tri series match pakistan
Short Title
न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका को फील्डिंग के लिए मैदान पर उतारना पड़ा कोच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
Caption

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका

Date updated
Date published
Home Title

न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका को फील्डिंग के लिए मैदान पर उतारना पड़ा कोच, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान 

Word Count
406
Author Type
Author
SNIPS Summary
New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने फील्डिंग के लिए मैदान पर अपने कोच को उतार दिया. यहां जानिए इसकी वजह क्या है.