डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला 1 नवंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों को क्वालीफाई करने के लिए जीत बेहद जरूरी है. इसी वजह से इस मैच में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में काफी शानदार फॉर्म में है और ऐसे में ये मुकाबला रामांचक होने की उम्मीद करता है. आइए जानते हैं कि पुणे की पिच का मिजाज कैसा है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मदद मिलती है.
यह भी पढें- न्यूजीलैंड के सामने कैसा है अफ्रीका का वनडे रिकॉर्ड? जानें किस टीम का पलड़ा भारी
पुणे की पिच रिपोर्ट
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल है. यहां की पिच काली मिट्टी से बनी है, जिसकी वजह से काफी उछाल भी देखने को मिलता है. इस पिच पर अब तक दो वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए है और दोनों में ही चेज करने वाली टीम का बोलबाला रहा है. ऐसे में यहां टीमें पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करती हैं और पिछले दो मैचों में ऐसा देखा भी गया है.
कैसा है पुणे का मौसम
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका मुकाबले के दौरान पुणे में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि फैंस इस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. बारिश इस मैच में अपनी खलल नहीं डाल सकेगी. यहां का तापमान 26 डिग्री से लेकर 33 डिग्री तक ही रहने की उम्मीद है. हालांकि शाम में ओस आ सकती है, जिससे टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
यह भी पढें- कौन सी टीम सेमीफाइनल की और बढ़ाएगी कदम? न्यूजीलैंड और अफ्रीका के बीच होगा भिड़ंत
कैसे हैं वनडे में आंकड़े
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में एक दूसरे से अब तक कुल 71 मुकाबले खेले है, जिसमें से अफ्रीका ने 41 बार जीत दर्ज की है. जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 25 बार जीत मिली है और 5 मुकाबले भी बेनतीजे रहे है. अफ्रीका ने कीवी पर अपना दबदबा बनाए रखा हुआ है. लेकिन इस बार टीम के लिए जीत इतनी आसान नहीं होगी. क्योंकि न्यूजीलैंड इस बार कड़ी टक्कर देने वाली हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पुणे में होगी न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, जानें कैसा है पिच का मिजाज