डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. इस मैच में जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा. इस मैच में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी. न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप में अब तक सफर शानदार रहा है जबकि पाकिस्तान ने शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद वापसी की है. आइए एक नजर डालते हैं सेमीफाइनल में किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी.
1) शादाब खान
भारत के खिलाफ यह ऑलराउंडर नाकाम रहा था और पाकिस्तान को हार मिली थी. उसके बाद शादाब ने बेहतरीन वापसी की है और पाकिस्तान की सफलता में उनका बहुत बड़ा हाथ रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 22 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और अगले मैच में अहम मौके पर बांग्लादेश के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टी20 वर्ल्ड कप में अब तक उन्होंने 5 मैच खेले हैं और 18 ओवर डालकर 10 विकेट चटकाए हैं. जरूरत के वक्त वह टीम के लिए बल्ले से भी उपयोगी योगदान देते हैं.
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल से पहले गर्लफ्रेंड अथिया के साथ शॉपिंग पर गए केएल राहुल, देखें वीडियो
2) मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के दोनों ही ओपनर मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. हालांकि रिजवान इस साल शानदार फॉर्म में रहे हैं और इस कैलेंडर ईयर में 1000 रन बना चुके हैं. इसके अलावा, उनके साथ फॉर्म की बाबर आजम जैसी दिक्कत नहीं है तो फैंस को उम्मीद है कि सेमीफाइनल मुकाबले में उनके बल्ले से रन निकलेंगे. दूसरी ओर कीवी टीम भी उन्हें रोकने के लिए खास तैयारी जरूर कर रही होगी.
3) ग्लेन फिलिप्स
ग्लेन फिलिप्स उन बल्लेबाजों में से हैं जो महज कुछ गेंदों में मैच का रुख बदल देते है. श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. फिलिप ने अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंद पर फिफ्टी भी जड़ी थी. अब तक टूर्नामेंट में 4 मैच खेले हैं जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका 48.75 का रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ अगर फिलिप्स चल जाते हैं तो फिर उन्हें रोकना नामुमकिन होगा.
यह भी पढ़ें: मैच के बाद जर्सी सूंघते दिखे अश्विन का वीडियो वायरल, अब खुद दिया मजेदार जवाब
4) केन विलियमसन
केन विलियम्सन पिछले मैच में अच्छी फॉर्म में दिखे थे और यह कीवी टीम के लिए बड़ी राहत की बात है. इस टूर्नामेंट में सही समय पर उन्होंने लय में वापसी की है और सेमीफाइनल में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी.कप्तान के बाद विकेट कीपर डेवॉन कॉनवे पर नजर रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 92 रन बनाए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NZ Vs Pak: सेमीफाइनल में अगर चल गए ये बल्लेबाज तो पक्का हो जाएगा फाइनल का टिकट