न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 18 मार्च को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला गया था. इस मैच में बारिश ने अपनी खलल डाली थी और फिर पूरा मुकाबला 15-15 ओवरों का कर दिया गया. हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 135 रन बनाए थे. लेकिन इस लक्ष्य को भी न्यूजीलैंड ने बड़ी आसानी से चेज कर दिए और 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया. वहीं कीवी की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना पाकिस्तान की टीम पस्त नजर आ रही है.
न्यूजीलैंड को मिला था 136 रनो का लक्ष्य
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 136 रनों का टारगेट दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी ने 13.1 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया और 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया. टिम सेफर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला है. उन्होंने 22 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा फिल एलन ने 16 गेंदों में 1 चौका और 5 छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मिचेल हे ने नाबाद 21 रन बनाए. मार्क चैपमैन 1, डेरिल मिचेल 14, जेम्स नीशम 5 और माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 5 रन बनाए.
इन गेंजबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी, बेन सियर्स, जेम्स नीशन और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं पाकिस्तान के लिए हारिस राऊफ ने 2 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद अली, खुशदिल शाह और जहांदाद खान ने 1-1 विकेट चटकाया.
ऐसी रही पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान सलमान अली आगा ने 28 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शादाब खान ने 26 और शाहीन अफरीदी ने नाबाद 22 रनों की पारी खेली. जबकि मोहम्मद हारिस 11, हसन नवाज 0, इरफान खान 11, खुशदिल शाह 2, अब्दुल समद 11, जहांदाद खान 0 और हारिस राऊफ 1 रन बना सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

NZ vs PAK 2nd T20 Highlights
बाबर-रिजवान के बिना पस्त दिखा पाकिस्तान, दूसरे टी20 में भी मिली हार; न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता मैच