पाकिस्तान की क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद न्यूदीलैंड के दौरे पर है, जहां टीम को 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला गया था, जिसे मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की है और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पाकिस्तान की ओर से बेहद ही खराब बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसकी वजह से टीम 91 रनों पर ही ढेर हो गई. इसके जवाब में कीवी टीम ने 10.1 ओवरों में ही इस चेज कर दिया. 

91 रनों पर सिमट गई पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवरों में 91 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान सलमान अली आगा ने 18 रनों की पारी खेली. इसके अलावा खुशदिल शाह ने 32 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बैटर 10 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. पाकिस्तान के दोनों ओपनर अपना खाता भी नहीं खोल सके और बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए. 

92 रनों की पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 10.1 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर दिया. टीम के लिए टिम सेफर्ट ने 44 रन, फिल एलन ने नाबाद 29 और टिम रॉबिनसन ने नाबाद 18 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 1 विकेट लिया.  

किसने की किफायती गेंदबाजी?

न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन ने 4 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं. इतन ही नहीं उन्होंने 1 मेडन ओवर भी फेंका. इसके अलावा जैकॉब डफी ने 3.4 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट लिया. वहीं ईश सोढ़ी ने 2 और ज़ाकारी फ़ॉल्क्स ने 1 विकेट चटकाया.

यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले Virat Kohli ने दिए संन्यास के संकेत, टेस्ट क्रिकेट को लेकर ये क्या बोल गए किंग कोहली

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
nz vs pak 1st t20 highlights new Zealand beats Pakistan by 9 wickets Pakistan vs new Zealand t20 series salman agha kyle jamieson
Short Title
पहले टी20 में 100 रन भी नहीं बना सकी पाकिस्तान, कीवी ने 9 विकेट से जीता मुकाबला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
New Zealand vs Pakistan
Caption

New Zealand vs Pakistan

Date updated
Date published
Home Title

Highlights: पहले टी20 में 100 रन भी नहीं बना सकी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच

Word Count
331
Author Type
Author
SNIPS Summary
NZ vs PAK 1st T20I Highlights: न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. पाकिस्तान की टीम महज 91 रनों पर सिमट गई थी.