डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (NZ Vs Eng 1st Test) पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत में ही विकेटों का पतझड़ हो गया है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने बैक टू बैक कीवी टीम को 3 झटके दिए हैं. उन्होंने टॉम लाथम और ड्वेन कॉन्वे को शिकार बनाया और फिर संभलने का कोई और मौका दिए बिना केन विलियमसन को भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया है. जीत के लिए मिले 394 रनों के लक्ष्य से टिम साउदी की टीम काफी दूर दिख रही हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच के शुरुआत में ही ढाया कहर
स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी पारी में बतौर नाइटवॉचमैन उतरे थे लेकिन ज्यादा रन नहीं बना सके. हालांकि गेंदबाज के तौर पर उन्होंने अपनी टीम को शुरुआत में ही 3 विकेट निकालकर दिए और मैच पर इंग्लैंड ने मजबूत पकड़ बना ली है. पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन को तो उन्होंने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया और वह 0 रन पर पवेलियन लौट गए.
Test wicket No. 569 for Stuart Broad is a special one 👌#NZvENGpic.twitter.com/30XgF07tun
— Wisden (@WisdenCricket) February 18, 2023
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने कीवी गेंदबाजों की धुनाई कर बनाया रनों का पहाड़, जीत के लिए न्यूजीलैंड को रचना होगा इतिहास
ब्रॉड ने दोनों ओपनर बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे और टॉम लाथम को भी अपना शिकार बनाया है. पिछली इनिंग में शतक लगाने वाले ब्लेंडल को ब्रॉड ने एक रन पर पवेलियन लौटाया. पहली इनिंग में भी ब्रॉड और एंडरसन ने मिलकर दोनों एंड से शानदार गेंदबाजी की थी.
Stuart is pumped ⚡️⚡️⚡️ pic.twitter.com/m8N3VzOHat
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) February 18, 2023
न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 394 रन
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी इनिंग में भी वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी की और 393 रन बना डाले. इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया जबकि कुल 9 खिलाड़ी डबल डिजिट में स्कोर करने में सफल रहे. हालांकि फैंस को दूसरी इनिंग में शतक की उम्मीद थी लेकिन कोई शतक नहीं लगा. पिछली इनिंग में अर्धशतक लगाने वाले हैरी ब्रुक्स दूसरी इनिंग में भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं. मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड के 5 विकेट गिर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिल गया नया इंजमाम, जानें क्यों हो रही इस युवा खिलाड़ी की तुलना पूर्व पाक लीजेंड से
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NZ Vs Eng: स्टुअर्ट ब्रॉड ने भुलाई कीवी दिग्गजों की हेकड़ी, 6 ओवर में 4 धुरंधरों का किया शिकार