डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (NZ Vs Eng 1st Test) पहले टेस्ट की दूसरी इनिंग में बेन स्टोक्स ब्रिगेड बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है. न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 394 रनों का लक्ष्य है जबकि इंग्लैंड को 2 दिन में 10 विकेट निकालने हैं. ऐसे में मेजबान टीम के लिए जीत का सफर मुश्किल लग रहा है और उन्हें ऐतिहासिक पारी खेलनी होगी. इंग्लैंड की पारी की खास बात रही कि किस एक या दो खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम वर्क की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई.
इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों ने जड़ा अर्धशतक
इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों ने इस मैच के (NZ Vs Eng Test) में अर्धशतक लगाया है और 9 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने डबल डिजिट में स्कोर किया. हालांकि एक बार फिर इंग्लिश खेमे की ओर से दूसरी पारी में भी कोई शतक देखने के लिए नहीं मिला. इंग्लैंड की मजबूत मिडिल ऑर्डर बैटिंग एक बार फिर काम आई और मध्यक्रम में 3 बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. जो रूट (57), हैरी ब्रुक (54), और बेन फोक्स (51) ने उपयोगी पारियां खेलीं. आखिरी में बेन स्टोक्स ने 31 और रॉबिनसन से 39 रन जोड़े. ओली पोप ने भी 49 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: Tom Blundell ने अकेले अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के, जड़ा टेस्ट करियर का चौथा शतक
टिकनर और सेंटनर रहे सबसे सफल गेंदबाज
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो दूसरी पारी में मिचेल सेंटनर और टिकनर का जलवा रहा. दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं पहला टेस्ट खेल रहे स्कॉट कुग्गेलैन ने 2 और वेगनर को भी 2 सफलता मिली. हालांकि कप्तान टिम साउदी दूसरी इनिंग में कोई विकेट नहीं ले पाए. अब न्यूजीलैंड के सामने विशाल रनों का लक्ष्य है और दूसरी पारी में इस विकेट पर बल्लेबाजी करना खासा मुश्किल रहने वाला है. इंग्लैंड के पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाज हैं जिनकी धारदार गेंदबाजी कीवी बल्लेबाजों को खासा परेशान कर सकती है.
यह भी पढ़ें: पूरे दिन हुआ फुल ड्रामा, 84 पर आधी टीम लौटी पवेलियन फिर ब्लंडेल ने अकेले बदला रुख
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड ने कीवी गेंदबाजों की धुनाई कर बनाया रनों का पहाड़, जीत के लिए न्यूजीलैंड को रचना होगा इतिहास