डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand vs England) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट (NZ vs ENG 1st Test) के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) ने शानदार पारी खेली. 83 के स्कोर पर आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद इस बल्लेबाज ने मोर्चा संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने एक छोर संभाला कर रखा और टीम को पहले 200 के पार पहुंचाया और फिर अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ दिया.
A special moment for Tom Blundell. His 4th Test match hundred, coming at a crucial time at Bay Oval. #NZvENG pic.twitter.com/so2ldW66LX
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 17, 2023
चेतन शर्मा ने चीफ सेलेक्टर पद से दिया इस्तीफा, Zee News के स्टिंग ऑपरेशन में खोले थे 'राज'
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने पहले सावधानी के बल्लेबाजी की और फिर तेजी से रन बनाना शुरू किया. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया है. वह ब्लेयर टिकनर के साथ 27 रन की साझेदारी भी कर चुके हैं, जिसमें टिकनर के एक रन भी नहीं हैं. उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ 75 रन की साझेदारी भी की थी. ब्लंडेल के शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड फिलहाल बेहतर स्थिति में पहुंच गई है. एक समय 84 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने वाली कीवी टीम पर फॉलोअन का खतरा मंडरा रहा था. जिसके बाद ब्लंडेल ने अपने शतक से टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया.
पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए थे 325 रन
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 325 रन पर घोषित किया था. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक्स और बेन डकेट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डकेट ने 68 गेंदों में 84 रन बनाए तो हैरी ब्रूक्स ने 81 गेंदों में 89 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा ऑली पॉप ने 42 और बेन फॉक्स ने 38 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से नील वेंगर ने 4 विकेट चटकाए तो टिम साउदी और स्कॉट कुग्लेन ने 2-2 विकेट झटके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tom Blundell ने अकेले अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के, जड़ा टेस्ट करियर का चौथा शतक