डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में एक और मैच बारिश की वजह से धुल गया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच भारी बरसात की वजह से रद्द कर दिया गया है. अब एक-एक प्वाइंट दोनों के बीच बंट गया है. बुधवार को ही हुए एक और इंग्लैंड बनाम आयरलैंड का मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहा है. आयरलैंड की टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रनों से जीत मिली है. इन दोनों मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल की स्थिति अब काफी बदल गई है. 

न्यूजीलैंड प्वाइंट्स टेबल पर अब भी टॉप पर है
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (Nz Vs Afg) के बीच हुए मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. दोनों टीमों के बीच एक-एक प्वाइंट बंट गया है और इसके बाद न्यूजीलैंड टॉप पर बरकरार है. न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप एक में तीन अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को सुपर 12 के शुरुआती मुकाबले में हराया था. आज एक और प्वाइंट मिलने के बाद वह 3 प्वाइंट के साथ टॉप पर है. अफगानिस्तान सबसे नीचे है और उसके 1 ही अंक हैं. 

यह भी पढ़ें: आयरलैंड से हार के बाद इंग्लैंड के खेमे में हड़कंप, कप्तान बटलर ने सबको लगाई लताड़  

प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर फिसली इंग्लैंड 
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंग्लैंड को खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन टीम अभी तक अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में नाकाम रही है. आयरलैंड के हाथों मिली हार के बाद 2 अंक के बावजूद भी आयरलैंड तीसरे नंबर पर है जबकि श्रीलंका भी 2 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है. श्रीलंका को बेहतर रन रेट का फायदा प्वाइंट्स टेबल पर मिला है. आयरलैंड जीत के बाद अब चौथे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 5वें नंबर पर पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: T20 Ranking: विराट कोहली की एक और बड़ी छलांग, खत्म होगी बाबर-रिजवान की बादशाहत

रोमांचक हुई सेमीफाइनल की जंग 
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के ही पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है लेकिन दोनों ही टीमों को अब अपने अगले मुकाबले जीतने होंगे. एक भी हार या उलटफेर के बाद संकट की स्थिति बन सकती है और फिर रन रेट से फैसला हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nz vs afg T20 World Cup 2022 Due To Rain New Zealand vs Afghanistan Super 12 Match Washed Out 
Short Title
बारिश की वजह से धुल गया न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मैच, जानें प्वाइंट्स टेबल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
nz vs afg world cup 2022
Caption

nz vs afg world cup 2022

Date updated
Date published
Home Title

बारिश की वजह से धुल गया न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मैच, जानें प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल