डीएनए हिंदी: पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्वीट से पाकिस्तान के ट्विटर यूजर की बोलती बंद कर दी है. पिछले कुछ समय से वह लगातार सोशल मीडिया पर पैगंबर विवाद को लेकर कई ट्वीट किए हैं. नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद से मचे बवाल पर पूर्व क्रिकेटर ने दुख जताते हुए कहा है कि विरोध के लिए जो तरीका चुना गया है वह बहुत गलत है. इस मुद्दे पर उन्होंने कुछ यूजर्स को जवाब भी दिया है.
Nupur Sharma का पुतला लटकाने पर जताया दुख
वेंकटेश प्रसाद ने नूपुर शर्मा का विरोध करने के लिए उनके पुतले को फांसी पर लटकाने की घटना की निंदा की है. इस तस्वीर को ट्वीट कर कहा, ‘यह नूपुर शर्मा के पुतले को कर्नाटक में लटकाने की तस्वीर है. यकीन नहीं होता कि यह 21वीं सदी का भारत है. मैं सबसे अपील करूंगा कि राजनीति को थोड़ी देर के लिए एक तरफ कर दीजिए और अपने विवेक का इस्तेमाल करिए. यह तो अति हो गई है.’
This is an effigy of Nupur Sharma hanging in Karnataka.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 10, 2022
Simply cannot believe that this is 21st century, India.
I would urge everyone to leave politics aside and let sanity prevail. This is just too much. pic.twitter.com/Bl1K7Ke9qf
इसके बाद एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि कभी भी दो गलत मिलकर एक सही नहीं बना करते. मैं ऐसे किसी देश को नहीं जानता जहां बहुसंख्यक आबादी इतनी ज्यादा डरी हुई हो. सहिष्णुता कभी भी एकतरफा नहीं हो सकती है.
कुछ विरोधियों को दिया जवाब
प्रसाद के ट्वीट का कुछ लोगों ने समर्थन किया तो कुछ लोग उनके विरोध में भी उतर गए थे. कुछ यूजर्स ने प्रसाद के लिए खराब शब्दों का भी प्रयोग किया और उन्हें भला-बुरा कहा था. पूर्व क्रिकेटर ने ऐसे ही कुछ यूजर्स को जवाब भी दिया है.
उन्होंने ऐसे ही कुछ यूजर्स को जवाब देते हुए कहा कि देश में अमन और शांति के लिए सहिष्णुता की जरूरत है और सहिष्णुता कभी भी एकतरफा नहीं हो सकती है. यह दोनों तरफ से होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Nupur Sharma का समर्थन कर फंसा साद अंसारी, सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा बवाल, FIR दर्ज
टेस्ट और वनडे दोनों खेले हैं प्रसाद ने
वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए कुल 194 मैच खेले हैं. इनमें 33 टेस्ट मैच और 161 वनडे मैच शामिल हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 96 विकेट लिए हैं. वनडे में वेंकटेश का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 161 वनडे मैच में 196 विकेट लिए हैं.
कर्नाटक के इस पेसर को पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किया जाता है. 1996 के विश्व कप में उन्होंने आमिर सोहैल को बोल्ड किया था. उस गेंद और विकेट को क्रिकेट फैंस आज भी याद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Nupur Sharma के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को कुवैत ने दिया देशनिकाला, नौकरी भी गई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nupur Sharma के पुतले को फांसी देने पर भड़के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद, कहा- 'हद हो गई'