टेनिस की दुनिया के सुपरस्टार ने नोवाक जोकोविच ने अचानक सेमीफाइनल मुकाबले को बीच में ही छोड़ दिया. दरअसल वो चोट की परेशानी से जूझ रहे थे. वही अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ उन्होंने पहला सेट गंवा भी दिया था.
जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के सबसे बड़े दावेदार थे. अब उनके नाम वापस लेने की वजह से जर्मनी के दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव फाइनल में पहुंच गए.
पहला सेट हारने के बाद लिया बड़ा फैसला
स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में कार्लोस अल्कारेज पर भारी पड़ गए थे. मगर सेमीफाइनल में जोकोविच के लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी चोट ही बन गई. सेमीफाइनल मैच के पहले सेट में जोकोविच को अलेक्जेंडर ज्वेरेव से 7 - 6 से हारना पड़ा. जिसका बाद जोकोविच ने कोर्ट के पास जाकर ज्वेरेव से हाथ मिलाया और मैच से हटाने के फैसले के बारे में बता दिया.
Zverev on some of the crowd booing Djokovic after retiring from Australian Open
— The Tennis Letter (@TheTennisLetter) January 24, 2025
“Please guys don’t boo a player when he goes out with injury. I know everyone paid for tickets.. but Novak has given everything of his life to the sport the last 20 years”
pic.twitter.com/faY33oKgk5
जैसे ही फैंस को इस बारे में पाता चला तो कई लोंगो हूंटिग करने लगे. जिसपर ज्वेरेव ने जवाब दिया. ज्वेरेव ने कहा कि कृपया दोस्तों जब कोई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर जाता है तो उसकी हूटिंग ना करे. मैं जानता हूं कि सभी ने टिकटों के लिए भुगतान किया है. लेकिन नोवाक ने पिछले 20 वर्षों में अपने जीवन का सब कुछ खेल को दिया है.
जीत चुके हैं 24 ग्रैंड स्लैम
नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए उतरे थे. मगर उनका सफर सेमीफाइनल में ही हो गया. जोकोविच 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और 2023 में यह ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं.
वही उनके नाम 3 बार फ्रेंच ओपनर का खिताब भी रह चुका है. इसके अलावा जोकोविच ने 7 बार विम्बलडन और 4 बार यूएस ओपन चैंपियन रह चुके हैं. वो सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं. रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम और राफेल नडाल 22 ग्रैंडस्लैम जीता है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलियन ओपन से नोवाक जोकोविच हुए रिटायर्ड, फैंस ने कोर्ट में जमकर की हूटिंग, अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने दिया जवाब