डीएनए हिंदी: चेपॉक स्टेडियम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच वर्ल्डकप 2023 का 22वां मुकबला खेला जा रहा है. इस मैच से अपना वर्ल्डकप डेब्यू कर रहे नूर अहमद ने इतिहास रच दिया है. नूर ने अपने पहले वर्ल्डकप मैच में ही छाप छोड़ते हुए तीन विकेट चटकाए. उन्होंने अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बड़े विकेट झटके. शफीक के रूप में उन्होंने अपने वर्ल्डकप करियर का पहला विकेट चटकाया. इसी के साथ वह सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के क्लब में शामिल हो गए. दरअसल, नूर वर्ल्डकप में विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. नूर की उम्र 18 साल 293 दिनों की है. वर्ल्डकप में सबसे कम्र में विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद के नाम है. उन्होंने जब अपना पहला वर्ल्डकप विकेट लिया था, तो उनकी उम्र 17 साल 264 दिनों की थी. 

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी वर्ल्डकप में विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. सचिन ने 18 साल 315 दिन की उम्र में वर्ल्डकप विकेट लिया था

वर्ल्डकप में विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज:

जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)- 17 साल 364 दिन

मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)- 18 साल 65 दिन 

जॉर्ज डॉकरेल (आयरलैंड)- 18 साल 218 दिन

नूर अहमद (अफगानिस्तान)- 18 साल 293 दिन

सचिन तेंदुलकर (भारत)- 18 साल 315 दिन

चेपॉक में चमके नूर

चेपॉक की धीमी पिच पर अफगानिस्तान ने एक अतिरिक्त स्पिनर को प्लेइंग-XI में जगह देने का फैसला किया. जिसकी वजह से नूर को वर्ल्डकप डेब्यू करने का मौका मिला. अफगान टीम में पहले से ही तीन क्वालिटी स्पिनर हैं. नूर ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका. अपने दूसरे ओवर में ही उन्होंने अर्धशतक जड़कर खेल रहे शफीक को पवेलियन की राह दिखाई. अगले ओवर में नूर ने रिजवान का बड़ा विकेट झटका. लगातार स्वीप करने की कोशिश कर रहे रिजवान को कड़ा परिणाम भुगतना पड़ा. हाथ के पीछे से डाली गई गेंद रिजवान के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर खड़ी हो गई. जहां मुजीब उर रहमान ने आसान कैच लपका.

यह भी पढ़ें: पांच ओवर के खेल में ही पाकिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार किया यह कारनामा

बाबर की पारी पर लगया ब्रेक

आउट ऑफ फॉर्म चल रहे बाबर आजम आज बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे. वह अर्धशतक जमाकर पूरी तरह से सेट थे. 42वें ओवर में उन्होंने नूर की गेंद पर कड़ाकेदार छक्का जड़ा. हालांकि इसी ओवर की पांचवी गेंद पर नूर ने बाबर को पवेलियन भेजकर बदला ले लिया. नूर ने उन्हें एक्स्ट्रा कवर पर लपकवाया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Noor Ahmad Became 4th Youngest to take a Wicket in Cricket World Cup PAK vs AFG Babar Azam Mohammad Rizwan
Short Title
18 साल के अफगानी स्पिनर के सामने बेबस नजर आए बाबर-रिजवान, बन गया बड़ा रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noor Ahmad vs Pakistan
Caption

Noor Ahmad vs Pakistan

Date updated
Date published
Home Title

18 साल के अफगानी स्पिनर के सामने बेबस नजर आए बाबर-रिजवान, बन गया बड़ा रिकॉर्ड

 

Word Count
455