इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने वनडे ऑफ द ईयर 2024 की टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें भारत के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस टीम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के भी किसी प्लेयर को जगह नहीं मिल सकी है.
वनडे ऑफ द ईयर की टीम में श्रीलंका के 4 और अफगानिस्तान और पाकिस्तान के 3 - 3 खिलाड़ियों को चुना गया है. जबकि एक वेस्टइंडीज खिलाड़ी को आईसीसी ने इस टीम में चुना है.
जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह
वनडे ऑफ द ईयर टीम में ओपनर की जगह पाकिस्तान के सैम अयूब और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को चुना गया है. जबकि इसके बाद श्रीलंका के पथुम निसांका, विकेटकीपर कुसल मेंडिस और कप्तान के तौर पर चरिथ असंलका को शामिल किया गया है.
Presenting the ICC Men’s ODI Team of the Year 2024 featuring the finest players from around the world 👏 pic.twitter.com/ic4BSXlXCc
— ICC (@ICC) January 24, 2025
वही 6 और 7 नंबर पर वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड और अफगानिस्तान अजमतुल्लाह ओमरजाई को चुना गया है. वही गेंदबाज में वानिंदु हसरंगा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अल्लाह गजनफर को जगह मिली है. इस टीम में सिर्फ 3 देशों के ही खिलाड़ियों का दबदबा है.
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024: सैम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (श्रीलंका), चरित असलंका (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्ट इंडीज), अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), अल्लाह गजनफर (अफगानिस्तान)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ICC ने की वनडे ऑफ द ईयर 2024 की टीम का ऐलान, भारत के खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह