डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड में खेली जा रही तीन देशों के बीच ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंज ने खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबले जीते तो बांग्लादेश एक भी मैच जीतने में नाकाम रही. 14 अक्टूबर को क्राइसचर्च में बाबार आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान का सामना मेजबान न्यूजीलैंड से होगा. दोनों टीमें इस सीरीज को जीतकर बुलंद हौसले के साथ अपने टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) के अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. इस सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ Tri Series Final 2022) की टीमें दो बार आमने-सामने हुईं और दोनों को एक-एक बार जीत मिली.
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और कप्तान बाबर आजम शानदान फॉर्म में हैं और उनके गेदबाजों ने अभी तक गेंद से अच्छा काम किया है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे ने 4 मैचों में 219 रन बनाए हैं और वो इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद वसीम जूनियर और टिम साउदी ने 7-7 विकेट झटके हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.
T20 World Cup के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया, इस वजह से रवि शास्त्री ने कही ये बात
कब देख सकते हैं NZ vs PAK का फाइनल मुकाबला
मेजबान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे से देख सकते हैं. ये मुकाबला क्राइसचर्च के हेंगले ओवल में खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं NZ vs PAK का फाइनल मुकाबला
T20 Tri Series 2022 के फाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग औप एमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11:
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार, अफिस अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, वसीम जूनियर, नसीन शाह और शहनवाज दहानी.
फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लैन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स निशन, माइकल ब्रैसवेल, मिचेन सेंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान, जानें कब और कहां देखें live