डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक भारत 5 मेडल जीत चुका है जिसमें से 2 गोल्ड मेडल हैं. मेडल के दावेदार माने जा रहे नीरज चोपड़ा को चोट की वजह से प्रतियोगिता से हटना पड़ा है. चोपड़ा ने वीडियो मैसेज (Neeraj Chopra Video Message) के जरिए साथी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने देश से अपील की है कि भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहें और अगर कोई खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं भी कर पाए तो भी देशवासियों को उनका साथ देना चाहिए. 

Neeraj Chopra ने साथी खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं 
नीरज चोपड़ा ने एक वीडियो मैसेज दिया है. उसमें उन्होंने कहा, 'सबको नमस्ते! कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की अच्छी शुरुआत हो चुकी है. नेशनल एंथम भी बन चुका है और उम्मीद है कि अभी बहुत बार नेशनल एंथम बजेगा.' बता दें कि कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने वाले देश का राष्ट्रगान बजता है. अब तक भारत के लिए 2 खिलाड़ियों मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड जीता है. 

चोपड़ा ने साथी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जो भी खिलाड़ी वहां हिस्सा ले रहे हैं उन सबको ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं. उन्होंने देशवासियों से कहा कि सबसे कहना चाहता हूं कि अपने सभी खिलाड़ियों को सपोर्ट करें. जो अच्छा करते हैं उन्हें भी और किसी वजह से जो खिलाड़ी ज्यादा अच्छा नहीं कर पाते हैं उन्हें भी सपोर्ट करें.  

यह भी पढ़ें: Ind W vs Pak W CWG 2022: कौन से खिलाड़ी हैं फॉर्म में और कैसी होनी चाहिए परफेक्ट प्लेइंग 11, जानें सब कुछ

चोटिल होने की वजह से प्रतियोगिता से हटे थे नीरज 
साथी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नीरज चोपड़ा ने सलाह दी कि सभी खिलाड़ी अच्छी तरह से खेलें और अपना 100 परसेंट देने की कोशिश करें. ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता चोपड़ा ने कॉमवेल्थ गेम्स से ठीक पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. हालांकि, चोटिल होने की वजह से उन्हें प्रतियोगिता से हटना पड़ा था. 

नीरज चोपड़ा के चोटिल होने के बाद रोहित यादव को चुना गया है. उत्तर प्रदेश के यादव से देश को पदक की उम्मीद है. रोहित बर्मिंघम में फिलहाल प्रैक्टिस कर रहे हैं. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में  उन्हें 10वां स्थान मिला था. 

यह भी पढ़ें: वेटलिफ्टिंग में जेरेमी ने भारत को दिलाया गोल्ड, मेडल टेली में पांचवें नंबर पर पहुंचा भारत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Neeraj Chopra special video message for commonwealth games indian squad watch video 
Short Title
नीरज चोपड़ा ने साथी खिलाड़ियों को दिया खास संदेश, देश से की यह अपील, Video देखें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neeraj Chopra
Caption

Neeraj Chopra

Date updated
Date published
Home Title

नीरज चोपड़ा ने साथी खिलाड़ियों को दिया खास संदेश, देश से की यह अपील, Video देखें