ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Marriage) शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया शादी की तस्वीरें शेयर कर फैन्स को सरप्राइज दिया है. इस शादी की किसी को भी भनक नहीं लगी. जैवलिन थ्रो स्टार ने शादी की खुशखबरी देते हुए अपनी पत्नी का नाम भी बताया है. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी का नाम हिमानी है.
नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिनके कैप्शन में लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल में एकसाथ लाया.'
जैवलिन थ्रो में दुनिया में बनाया नाम
हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में अपनी पहचान बनाई. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीता था. लेकिन पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड और डाइमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय हैं.
जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। 🙏
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 19, 2025
Grateful for every blessing that brought us to this moment together. Bound by love, happily ever after.
नीरज ♥️ हिमानी pic.twitter.com/OU9RM5w2o8
एशियन गेम्स में जीता गोल्ड
नीरज चोपड़ा ने 2016 में अंडर -20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप ने भाला फेंककर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके बाद 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वह गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.
यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra Marriage: सोनीपत की लड़की, टेनिस की प्लेयर, जानिए कौन है नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Neeraj Chopra marrige photo
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, हिमानी संग लिए 7 फेरे, फैंस को दिया सरप्राइज