डीएनए हिंदीः टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत कर कमाल दिखाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर कीर्तिमान बनाया है. पावो नूरमी एथलेटिक्स मीट (Pavo Nurmi Athletics Meet) में रजत पदक जीतने और राष्ट्रीय रिकॉर्ड (National Record) बनाने के बाद अब 89.94 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने डायमंड लीग (Diamond League) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.
मुझ पर कोई दबाव नहीं-नीरज
राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि मुझ पर ओलंपिक चैंपियन होने से मुझ पर कोई दवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं बिना सोचे अपने स्वाभावित खेल खेलता हूं. वह मेरा ध्यान अपने प्रदर्शन पर रहता है. दरअसल गुरुवार को स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर का थ्रो करते हुए 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिलहाल यह उनका डायमंड लीग मीट में रिकॉर्ड भी बना, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाया. ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने अपने तीसरे प्रयास में 90.31 मीटर का थ्रो करते हुए एक नया मीट रिकॉर्ड बना दिया.
ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड से वनडे और टी- 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, Rohit Sharma होंगे कप्तान
इसके बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अपने पहले प्रयास के बाद उससे बेहतर करने में असफल रहे और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. डायमंड लीग (Diamond League) मीट के दौरान नीरज चोपड़ा ने अपने पांच थ्रो अटेंप्ट में 84.37 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 और 86.84 मीटर की दूरी तय की, वहीं 90.31 मीटर के साथ एंडरसन पीटर्स चैंपियन बने और अपने पांचवें प्रयास में जूलियन वेबर ने 89.08 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता.
ये भी पढ़ेंः Jos Butler बने इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के कप्तान, मॉर्गन की लेंगे जगह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, बोले- ओलंपिक चैंपियन होने से मुझ पर कोई दवाब नहीं