डीएनए हिंदी: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर से अपना जलवा कायम किया है. फिनलैंड में आयोजित पावो नुरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) में नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर दूर तक भाला फेंकते हुए रजत पदक हासिल किया. इस तरह नीरज ने अपना ही पिछला नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड सेट कर दिया.
इससे पहले पिछले साल मार्च में नीरज चोपड़ा ने 88.07 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया था. ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे.
यह भी पढ़ें- IPL Media Rights Auction से खुश प्रीति जिंटा की सुपर सेल्फी, जानें क्या कहा
Olympic Champion Neeraj Chopra settles for a Silver Medal with a New National Record Throw of 89.30m at the Paavo Nurmi Games in Finland.@afi We can see several performance hikes in various events this season. Hope for more further. @Adille1 @Media_SAI @SPORTINGINDIAtw pic.twitter.com/cBLg4Ke8nh
— Athletics Federation of India (@afiindia) June 14, 2022
Neeraj Chopra गाड़ रहे कामयाबियों के झंडे
पावो नुरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर दूरी हासिल की और रजत पदक जीता. वहीं, ओलिवर हेलैंडेर ने 89.93 मीटर की दूसरी हासिल करके स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा, विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने 86.60 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
यह भी पढ़ें- Latest ODI Ranking: भारत को पछाड़कर पाकिस्तान पहुंचा आगे, टीम इंडिया इस नंबर पर फिसली
ओलंपिक में पदक जीतने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में उतरे नीरज चोपड़ा ने पदक जीतकर यह साबित कर दिया है कि वह अभी बहुत आगे जाने वाले हैं. उन्होंने लगभग 90 मीटर की दूरी हासिल किया जिसे कि जेवलिन थ्रो की दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन माना जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Neeraj Chopra ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, इस बार 89.30 मीटर तक फेंका भाला