डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस महामुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को स्टेडियम में हमले की धमकी का एक ईमेल मिला है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया है कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाला आरोपी गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार हुआ है, जिसके बाद अधिकारी ने बयान भी दिया है.

यह भी पढ़ें: वर्ल्डकप में इजरायल और फिलिस्तीन के मुद्दे इस पाकिस्तानी ने चलाया एजेंडा, उसी के प्रति राजस्थान रॉयल्स ने दिखाया सम्मान

स्टेडियम में विस्फोट करने की दी थी धमकी

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है, जिससे पहले बीसीसीआई को एक धमकी वाला ईमेल मिला है. हालांकि ईमेल भेजने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने ईमेल भेज कर दावा किया था कि भारत बनाम पाक मुकाबले के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक विस्फोट होगा, जिसके बाद क्राइम ब्रांड तुरंत हरकत में आ गई और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार भी कर लिया है. 

अधिकारी ने दिया बयान

एक अधिकारी ने ज्यादा जानकारी दिए बिना बताया कि "आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हैं और उसे गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राजकोट के बाहरी इलाके में रह रहा था. उसने एक ईमेल भेजकर दावा किया था कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट होगा. आरोपी ने अपने मोबाईल फोन से मेल भेजा था, लेकिन इस मेल में उस व्यक्ति का नाम नहीं था." 

11 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि गुजरात पुलिस, एनएसजी, आरएएफ, होम गार्ड और इसके अलावा अलग-अलग एजेंसियों से 11 हजार से भी ज्यादा सुरक्षाकर्मी 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में तैनात होंगे. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. हमले की धमकी मिलने के बाद बीसीसीआई पूरी तरह सतर्क हो गई है और इसी वजह से स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा रही है. 

अहमदाबाद में होंगे इतने वर्ल्ड कप 2023 मैच

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हुई थी, जो भारत की 10 अलग-अलग स्थानों पर खेला जा रहा है. वहीं अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल समेत कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला हो चुका है और अहमदाबाद में दूसरा मैच 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा तीन और मैच इस मैदान पर खेले जाएंगे, जबकि 19 नंवबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Narendra Modi stadium received threatening emails before Ind vs Pak World Cup Game accused arrested
Short Title
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा हमला? धमकी भरा ईमेल भेजने वाला आरोपी ग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narendra Modi Stadium
Caption

Narendra Modi Stadium

Date updated
Date published
Home Title

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा हमला? धमकी भरा ईमेल भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

Word Count
449