आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा ऐलान किया है. टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले से होगा. वहीं अगले दिन इस सीजन का डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है. रविवार 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे. क्योंकि पिछले सीजन उनपर एक मैच का बैन लगा था. ऐसे में उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने इस दिग्गज को कमान सौंप दी है.
मुंबई इंडियंस ने किया नए कप्तान का ऐलान
मुंबई इंडियंस ने बुधवार 19 मार्च को नए कप्तान का ऐलान किया है. हार्दिक पांड्या की जगह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी सौंपी है. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहला मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. हालांकि हार्दिक पांड्या वापस आने के बाद टीम की कमान संभाल लेंगे.
🚨 SURYAKUMAR YADAV WILL LEAD MUMBAI INDIANS VS CSK. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2025
- Hardik Pandya not available due to the slow overrate ban he got last season. pic.twitter.com/Er0OErg5Zl
हार्दिक पांड्या पर लगा था बैन
मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था. हालांकि पहला सीजन पांड्या के लिए ज्यादा अच्छा नहीं गया. इतना ही नहीं पूरे सीजन उनपर तीन बार स्लो ओवर रेट भी लगा. हालांकि तीसरे स्लो ओवर रेट के बाद उनपर जुर्माने के बाद बैन भी लग गया था. जब हार्दिक पर बैन लगा वो आईपीएल 2024 का अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे थे और फिर एक मैच का बैन लगा था. ऐसे में आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे.
य़ह भी पढ़ें- 'सुनाई दे रहा है बहरा नहीं हूं मैं...', फिल्म 'Animal' वाले रणवीर कपूर के लुक में नजर आए MS Dhoni; Viral हुआ Video
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

आईपीएल 2025, मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी