Mumbai City FC vs Kerala Blasters ISL 2024-25: इंडियन सुपर लीग 2024-25 में रविवार (3 नवंबर 2024) की रात गजब की रोमांचक साबित हुई. मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर के बीच खेल का पहला हाफ जितना बोरिंग रहा, दूसरे हाफ में उतना ही गजब का थ्रिल देखने को मिला. हर मिनट बीतने के साथ मैच में ऐसा थ्रिल आया मानो अगाथा क्रिस्टी का कोई मर्डर नॉवेल चल रहा है. कभी मुंबई भारी तो कभी उसे तगड़ी चुनौती देती केरला ब्लास्टर्स. असल थ्रिल तब देखने को मिला, जब मुकाबले के आखिरी 19 मिनट में 3 गोल देखने को मिले. आखिर में मुंबई सिटी की टीम भारी साबित हुई और केरला ब्लास्टर्स को 4-2 से पछाड़कर मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

ऐसा हुए गोल दर गोल

मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर एफसी के बीच यह मुकाबला मुंबई के फुटबॉल एरिना में खेला गया है. हाफ टाइम तक  मुंबई ने 1-0 से बढ़त बना रखी थी. इसके बाद दूसरा हाफ शुरू होते ही खेल का नजारा ही पलट गया. मुंबई ने अपना दूसरा गोल किया तो जवाब में केरला ब्लास्टर्स ने भी गोल दागकर रोमांच बढ़ा दिया. इसके बाद आखिरी मिनट तक दोनों टीमों के बीच एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर जबरदस्त जद्दोजहद देखने को मिली.

  • 9वें मिनट में कारेली ने मुंबई सिटी एफसी को 1-0 की बढ़त दिलाई.
  • 55वें मिनट में कारेली ने ही मुंबई सिटी एफसी की बढ़त 2-0 की.
  • 57वें मिनट में केरला के स्पेनिश प्लेयर जिमनेज ने टीम का खाता खोलकर स्कोर 1-2 किया.
  • 71वें मिनट में केरला को पेपराह ने शानदार हेडर पर गोल करते हुए 2-2 की बराबरी दिला दी.
  • 75वें मिनट में मुंबई फिर 3-2 की बढ़त पर आ गई, जब नाथन रोड्रिग्ज ने गेंद को गोल की दिशा दिखा दी.
  • 90वें मिनट में मुंबई सिटी एफसी के कप्तान चांगेट ने गेंद को गोलपोस्ट दिखाकर जीत की फाइनल मुहर लगा दी.

यहां देख सकते हैं इंडिया सुपर लीग की लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन सुपर लीग 2024-25 के मैचों को आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर भी हो रही है. 

केरला के खिलाफ मुंबई का पलड़ा रहता है भारी

मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर के बीच अब 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान मुंबई ने10 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि केरला ने 5 मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि 6 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. 

केरला ब्लास्टर्स की टीम

सोम (गोलकीपर), होर्मिपम, प्रीतम, कोएफ, संदीप, दानिश, विबिन, नाओचा, लूना, पेप्रा और जिमेनेज.

मुंबई सिटी एफसी की टीम

लाचेनपा (गोलकीपर), माविया, मेहताब, तिरी, रोड्रिग्स, फर्नांडिस, वान नीफ, तोरल, छंगटे, करेलिस और बिपिन.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mumbai City FC vs Kerala Blasters live updates Indian super league isl 2024-25 mcfc vs kbfc live streaming
Short Title
हाफ टाइम तक तगड़ी फाइट, मुंबई ने ली केरला पर 1-0 की बढ़त, पढ़ें ताजा अपडेट्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mumbai City FC
Date updated
Date published
Home Title

आखिरी 19 मिनट में 3 गोल, मुंबई सिटी ने थ्रिलर मैच में केरला ब्लास्टर्स को हराया

Word Count
528
Author Type
Author
SNIPS Summary
Mumbai City FC vs Kerala Blasters: इंडियन सुपर लीग 2024-25 (ISL 2024-25) में आज यानी 3 नवंबर को मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच मुंबई के फुटबॉल एरिना में मुकाबला खेला गया है, जिसमें मुंबई ने केरला को 4-2 से हरा दिया है.