डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Tussle With Amrapali Group) को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. आम्रपाली ग्रुप के बीच पुराने विवाद में कोर्ट ने यह नोटिस जारी किया है.  आम्रपाली ग्रुप के ऊपर फ्लैट खरीदारों को समय पर डिलीवरी नहीं करने से लेकर, फ्रॉड समेत कई और केस चल रहे हैं. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इसी मामले की सुनवाई चल रही थी. सुनवाई के दौरान ही धोनी का मामला भी सामने आया था जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है. 

MS Dhoni को 150 करोड़ रुपये देने हैं आम्रपाली ग्रुप को 
महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय तक आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. पूर्व कप्तान पर ग्रुप का 150 करोड़ रुपये बकाया है. धोनी ने ग्रुप के एक प्रोजेक्ट में 5 बेडरूम का पेंटहाउस भी बुक कराया था. आम्रपाली ग्रुप पर फ्लैट खरीदारों के मकान की डिलीवरी नहीं करने का केस भी चल रहा है.  

धोनी और आम्रपाली ग्रुप के बीच 150 करोड़ का है विवाद
धोनी और आम्रपाली ग्रुप के बीच 150 करोड़ का है विवाद

धोनी और आम्रपाली ग्रुप के बीच जारी विवाद की सुनवाई पहले दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही थी. विवाद के निपटारे के लिए हाई कोर्ट ने एक कमेटी का गठन किया था. रिटायर्ड जस्टिस वीणा बीरबल की अगुवाई में कमेटी को विवाद का हल मध्यस्थता के जरिए निकालना था. हालांकि, बाद में यह मामला भी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था जिसमें अब धोनी को नोटिस जारी किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने इस मामले में Virat Kohli- Dhoni को पछाड़ा, सुनकर गदगद हो जाएंगे फैंस

फ्लैट खरीदारों ने कमेटी गठन का विरोध किया था 
बता दें कि यह मामला पीड़ितों की ओर से सुप्रीम कोर्ट लाया गया था. पीड़ितों ने कमेटी गठन का विरोध किया था और कहा था कि यह उनके साथ अन्याय है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ अपील भी दायर की थी. 

पीड़ितों का तर्क था कि धोनी बतौर एंबेसडर अपने 150 करोड़ रुपये मांग रहे हैं जबकि दिवालिया हो चुका आम्रपाली ग्रुप अगर यह रकम चुकाता है तो बचे हुए फ्लैट पूरे नहीं हो सकेंगे. कोर्ट ने पीड़ितों के पक्ष को वाजिब मानते हुए याचिका स्वीकार कर ली थी. 

यह भी पढ़ें:  MS Dhoni की पत्नी Sakshi Dhoni ने लिया अनोखा मेकअप चैलेंज, वायरल हो रहा है वीडियो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MS Dhoni Supreme Court of India Issued Notice to former skipper on Amrapali Group payment issue
Short Title
महेंद्र सिंह धोनी को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें किस मामले में फंसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SC Issues Notice To MS Dhoni
Caption

SC Issues Notice To MS Dhoni

Date updated
Date published
Home Title

महेंद्र सिंह धोनी को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें किस मामले में फंस गए हैं कैप्टन कूल