एमएस धोनी आईपीएल के इस सीजन में फॉर्म से बाहर चल रहे हैं. इस आईपीएल में उनके खराब फॉर्म को लेकर खूब सारी बातें हो रही हैं. इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी अपनी बात रखी है. उन्हेंने इस दौरान एमएस धोनी की कड़ी आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि 'माही इस आईपीएल में अपनी इज्जत गंवा रहे हैं, उन्हें आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के जीत के बाद संन्यास लेना चाहिए था.' आईपीएल 2025 में एमएस धोनी बुरी तरीके से जूझते नजर आए हैं, साथ ही उनका प्रदर्शन काफी सुस्त रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'अब ऐसा समय चुका है, जब सीएसके के कैप्टन रुतुराज गायकवाड़ को 43 साल के धोनी के लिए कठोर निर्णय लेन पड़ेगा.'
मनोज तिवारी ने कही ये सारी बातें
स्पोर्ट्स वेबसाइट 'क्रिकबज' से वार्तालाप करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पीछे के दो सीजन एसएस धोनी को अपनी विरासत को खोते हुए देखकर दुखी हुआ. मुझे लगता है कि बेहतर होता कि वो आईपीएल 2023 में खिताबी फतेह हासिल करने के बाद एक बेहतरीन ढंग से अपने आईपीएल करियर को अलविदा कर देते. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि 'यदि मैं जरा कठोर हो जा रहा हूं तो क्षमा कीजिएगा. उन्हें 2023 आईपीएल के बाद रिटायर हो जाना चाहिए था. वो उनका बेस्ट वक्त था. इतने सालों में जो सम्मान उन्हें उनकी मेहनत से प्राप्त हुई है, वो पिछले दो सालों में हमें नजर नहीं आई, बल्कि वो उसे खोते जा रहे हैं. देख सकते हैं कि सीएसके के सपोर्टर किस तरह से अपनी राय पेश कर रहे हैं, बाहर आकर साक्षात्कार दे रहे हैं.'
स्टीफन फ्लेमिंग के खुलासे पुर उठाए सवाल
मनोज तिवारी खुद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं, और शानदारी पारियों से अपनी टीम को भी जिताया है. वो एक आईपीएल में एमएस धोनी के साथ भी टीम का हिस्सा रहे हैं, जब दोनों राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल रहे थे. साथ ही मनोज तिवारी की ओर से स्टीफन फ्लेमिंग के द्वारा एमएस धोनी पर किए गए खुलासे पर भी सवाल उठाया गया. जिस खुलासे में सीएसके की बैटिंग लाइन-अप को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि धोनी 10 ओवर से अधिक बैटिंग नहीं कर सकते हैं. इसकी वजह घुटने की समस्या बताई गई थी, धोनी ने जिसकी 2023 में सर्जरी करवाई थी. कहा गया था कि इसलिए टीम में वो अपनी सटीक पोजिशन पर बैटिंग करने नहीं आते हैं.
- Log in to post comments

'माही इज्जत गंवा रहे, उन्हें IPL 2023 के बाद संन्यास..' इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने MS Dhoni पर कही कई बड़ी बातें