चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2024 का अपना आखिरी होम मैच खेलने उतरी है. चेपॉक में रॉजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले सीएसके के सोशल मीडिया हैंडल से एक खास अपील की है, जिसने एमएस धोनी फैंस के बीच खलबली मचा दी है. सीएसके की पोस्ट से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह धोनी का आखिरी मैच हो सकता है. ऐसे में उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: BCCI का बड़ा ऐलान, दो फेज में खेली जाएगी रणजी ट्रॉफी
सीएसके ने अपने पोस्ट में ऐसा क्या कहा है?
चेपॉक में टॉस होने से लगभग आधे घंटे पहले सीएसके ने फैंस से अपील की है कि मैच खत्म होने के बाद फैंस स्टेडियम में ही रहें. फ्रेंचाइजी ने अपने पोस्ट में कहा, "मैच खत्म होने के बाद फैंस स्टेडियम में ही रहें, क्योंकि मैच के बाद कुछ खास होने वाला है."
🚨🦁 Requesting the Superfans to Stay back after the game! 🦁🚨
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 12, 2024
Something special coming your way! 🙌🥳#CSKvRR #YellorukkumThanks 🦁💛 pic.twitter.com/an16toRGvp
पिछले सीजन का फाइनल जीतन के बाद कयास लगाया जा रहा था धोनी अब क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे. हालांकि माही ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि वह फैंस के लिए एक और सीजन खेलेंगे. इससे काफी पहले धोनी एक कार्यक्रम में बोल चुके हैं कि वह अपना आखिरी टी20 मैच चेपॉक में ही खेलेंगे. मौजूदा सीजन में सीएसके की प्लेऑफ की राह मुश्किल नजर आ रही है. उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे.
अगर आज सीएसके हारती है, तो टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी. क्योंकि अपना आखिरी मुकाबला जीतने के बावजूद वे 14 अंक तक ही पहुंच पाएंगे, जो प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए नाकाफी होंगे. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल 16-16 अंकों तक पहुंचती दिख रही है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई हार जाती है, तो धोनी बड़ा फैसला ले सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तो क्या आज संन्यास लेने वाले हैं धोनी? CSK की पोस्ट ने मचाई खलबली