डीएनए हिंदी: दिनेश कार्तिक आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उतरे थे. तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का करियर अब लगभग खत्म है. हालांकि उन्होंने अब तक औपचारिक तौर पर रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है. एक टीवी शो में उन्होंने अपने करियर के बारे में हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे करियर के शुरुआती दौर में ही महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री हुई. वह टीम इंडिया के लिए नायाब खिलाड़ी के तौर पर उभरे और हर फॉर्मेट में मुझे रिप्लेस करते चले गए. 

RCB पॉडकास्ट में दिनेश कार्तिक ने खोला राज़
दिनेश कार्तिक ने आरसीबी पॉडकास्ट में कहा, 'मैं और धोनी एक साथ इंडिया ए टीम के लिए खेलते थे. मेरा डेब्यू उनसे पहले हुआ था और जब मैंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला उस वक्त भी धोनी इंडिया ए के लिए ही खेल रहे थे. हालांकि इसके बाद एक ओडीआई सीरीज से सब कुछ बदल गया और पूरे भारत में मानो धोनी का नाम गूंजने लगा. उन्होंने वनडे में शतक जड़ा, टेस्ट में 85 रनों की इनिंग खेली. जो भी मौके धोनी के सामने आए उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया. मैं भी अच्छा खेल रहा था और लगातार सुधार कर रहा था. धोनी एक ब्रांड बन चुके थे और लोग उन्हें विलक्षण खिलाड़ी बताने लगे. चयनकर्ताओं और बाकी लोग मेरा खेल अब नोटिस भी नहीं कर रहे थे. इस तरह से उन्होंने मुझे क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रिप्लेस कर दिया.'

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: कोच बनना है विराट कोहली का अगला लक्ष्य, यकीन नहीं आता तो देखें वीडियो

दिनेश कार्तिक ने नहीं छोड़ी है वापसी की उम्मीद 
पॉडकास्ट में कार्तिक ने कहा कि मैं फिलहाल आईपीएल 2023 पर फोकस कर रहा हूं. बता दें कि पिछले सीजन में भी डीके ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उसके दम पर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की. वह एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और अब टीम इंडिया में उनकी वापसी के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती, जानें पिच पर पेसर करेंगे कमाल या बल्लेबाजों की होगी चांदी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MS Dhoni Replaced Me In All Formats says dinesh krathik in rcb podcast ahead ipl 2023
Short Title
भारत को जिताने वाले खिलाड़ी का खुलासा, 'Dhoni की वजह से नहीं मिला मौका'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dinesh Karthik Says Dhoni Replace me in team
Caption

Dinesh Karthik Says Dhoni Replace me in team 

Date updated
Date published
Home Title

आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जिताने वाले खिलाड़ी का खुलासा, 'MS Dhoni की वजह से मुझे नजरअंदाज किया गया'