डीएनए हिंदी: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट से रिटायर हुए 4 साल हो चुके हैं लेकिन आईपीएल मैच वह अभी भी खेल रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद भी धोनी की कमाई में कोई कमी नहीं है और वह इस साल भी झारखंड में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले शख्स हैं. उन्होंने 38 करोड़ रुपये अडवांस टैक्स के तौर पर चुकाए हैं. इतनी रकम में बॉलीवुड की कोई कम बजट की फिल्म आसानी से बन सकती है. धोनी की कमाई का जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट, लीग क्रिकेट, बिजनेस और खेती है.
झारखंड के सबसे बड़े टैक्स पेयर हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी पिछले एक दशक से अपने राज्य झारखंड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टैक्सपेयर हैं. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के हवाले से मीडिया में दावा किया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही धोनी झारखंड के सबसे बड़े करदाता हैं. उन्होंने 2022-23 वित्त वर्ष में कुल 38 करोड़ रुपये अडवांस इनकम टैक्स के तौर पर चुकाया है. इस हिसाम से माना जाए तो उनकी हर महीने की कमाई करीब 4 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: इस फेमस कमेंटेटर को हुआ कोरोना, बढ़ते केस कहीं कर न दे खेल खराब
हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं धोनी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी के पास मौजूदा वक्त में 1030 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. इसमें रांची में उनके आलीशान घर और फॉर्महाउस के साथ खेती की जमीन भी है. इसके अलावा, धोनी के पास मुंबई में भी एक घर है. वह रिटायर होने के बाद भी कई बड़े ब्रांड के लिए एंडोर्समेंट करते हैं. फिलहाल कैप्टन कूल आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. माना जा रहा है कि यह सीजन बतौर खिलाड़ी धोनी का आखिरी आईपीएल है.
यह भी पढ़ें: कैच लेते हुए केन विलियमसन को लगी थी तगड़ी चोट, अब बैसाखी लेकर चलने को हुए मजबूर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रिटायरमेंट के बाद भी MS Dhoni कर रहे धुआंधार कमाई, जितना टैक्स चुकाया उतने में बन जाएगी बॉलीवुड फिल्म