टीम इंडिया (Team India) ने 17 साल बाद एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के खिताब को अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भारत एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी के दौरान साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा विजेता टीम के हिस्सा थे. 2024 में वो टीम के कप्तान हैं, वहीं 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में वो बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल थे. इस बार उन्होंने अपनी अगुवाई में देश को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया है. इस शानदार अवसर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को बधाई दी है. धोनी ने अपने बधाई सेदेश में लिखा है कि मैच के दौरान उनके दिल की धड़कने तेज हो गई थीं. साथ ही लिखा कि 'आपने आत्मविश्वास के साथ जो हासिल किया उसके लिए ढेर सारा शुक्रिया. मेरे जन्मदिन के इस अनमोल उपहार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.'
यह भी पढ़ें: T20 World Cup के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 धांसू कप्तान
7 जुलाई को मनाएंगे 43वां जन्मदिन
एम एस धोनी की पहचान 'कैप्टन कूल' के तौर पर होती है. बावजूद इसके उन्होंने लिखा कि इस रोमांचक मुकाबले के दौरान उनकी धड़कने तेज हो गई थीं. उन्होंने इस विक्ट्री को अपने जन्मदिन का गिफ्ट बताया. आपको बताते चलें कि आने वाले हफ्ते के 7 जुलाई को उनका 43वां जन्मदिन है. एमएस धोनी के इस इंस्टाग्राम पोस्ट का कैप्शन है, 'विश्व कप विजेता 2024. मेरे दिल की धड़कने तेज हो गई थीं. आपने शांत रहकर अपने आप पर यकीन रखा, और जो आपने किया वो बेहद ही अद्भुत है. भारत और विश्व के हर हिस्से में रहने वाले देशवासियों के लिए विश्व कप जीतने के लिए आपको ढेर सारा शुक्रिया. अरे… जन्मदिन के इस विशेष सौगात के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Team India के चैंपियन बनने पर झूमे MS Dhoni, बोले- मेरे बर्थडे का अनमोल गिफ्ट, थैंक्यू टीम इंडिया