डीएनए हिंदी: महेंद्र सिंह और धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का साथ 15 साल पुराना हो गया है. डेढ़ दशक के इस साथ को चेन्नई (CSK) की टीम ने खूबसूरत ट्रिब्यूट के साथ सेलिब्रेट किया है. टीम के ट्विटर हैंडल से धोनी के इस लंबे सफर की यादगार झलकियां शेयर की गई हैं. सीएसके पर जब दो साल का बैन लगा था उसके बाद भी टीम का धोनी ने साथ नहीं छोड़ा. इस साल भी माही टीम की येलो जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे.
धोनी की कप्तानी में CSK ने 4 बार जीता है खिताब
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल टीमों में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही टीम ने अब तक चार बार ट्रॉफी जीती है. धोनी की लोकप्रियता चेन्नई में काफी ज्यादा है और उन्हें वहां थाला कहा जाता है जिसका मतलब होता है लीडर.
The happening of a phenomenon 1️⃣5️⃣ years ago! When Thala stepped into our lives in Yellove! 🦁#WhistlePodu #VaaThala #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/VeG4TJ5m0m
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 20, 2023
यह भी पढ़ें: नसीम शाह की बॉल पर बोल्ड हो मुंह ताकता रह गया यह दिग्गज, वीडियो देख कहेंगे ये तो गेंद नहीं गोली है
इस साल लंबे इंतजार के बाद धोनी एक बार चेन्नई में होमग्राउंड पर खेलेंगे. साल 2019 के बाद यह पहला मौका होगा जब सीएसके की टीम और धोनी चेपॉक स्टेडियम में खेलेंगे. फैंस अभी से इसके लिए अपनी उत्सुकता दिखा रहे हैं.
इस साल IPL से भी ले सकते हैं रिटायरमेंट
धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन फिलहाल वह आईपीएल में खेल रहे हैं. हालांकि ऐसी भी चर्चा है कि यह धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी आईपीएल हो सकता है. सीएसके के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि आखिरी फैसला धोनी ही लेंगे लेकिन अनौपचारिक तौर पर हम सब जानते हैं कि यह उनका आखिरी सीजन है. टीम उन्हें शानदार अंदाज में फेयरवेल देना चाहती है और इसके लिए ट्रॉफी जीतने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता.
यह भी पढ़ें: लड़की ने Virat Kohli को कर दिया Kiss? वीडियो देख झूम उठे फैंस, करने लगे ऐसी बातें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MS Dhoni और CSK का साथ हुआ 15 साल पुराना, देखें फ्रेंचाइजी ने कैसे दिया अपने थाला को इमोशनल ट्रिब्यूट