भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है. धोनी की फैन पूरी दुनिया में मौजूद है. भले ही धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. लेकिन वो अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. इस बार धोनी आईपीएल 2025 में बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं धोनी ने अभी अपनी फैमिली के साथ वक्त गुजारते हुए नजर आते है. न्यू ईयर में भी धोनी अपनी वाइफ साक्षी के साथ गोवा में जश्न मनाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
साक्षी के साथ डांस करते नजर आए धोनी
न्यू ईयर 2025 में एमएस धोनी अपनी वाइफ के साथ गोवा में जश्न मनाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं धोनी ने साक्षी के साथ मिलकर डांस भी किया है. साक्षी ने एक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने गोवा लोकेशन शेयर की है. इससे पहले धोनी 2024 न्यू ईयर पर दुबई में नजर आए थे.
MS DHONI CELEBRATING NEW YEAR AT GOA....!!!! ❤️ pic.twitter.com/JQM1hLDKLN
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 1, 2025
Cutest Video of the day ♥️
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) January 1, 2025
Mahi Sakshi 😍#MSDhoni pic.twitter.com/3qa3hE4VEw
आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे धोनी
आईपीएल 2025 में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल, बीसीसीआई दोबारा एक नियम लागू किया है, जिससे माही अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे. वो नियम ये है कि अगर कोई खिलाड़ी 5 साल तक इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेलता है, तो वो अनकैप्ड प्लेयर होगा. धोनी ने 2019 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, तो अब माही अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे.
यह भी पढ़ें- अजीत अगरकर और गौतम गंभीर के बीच नहीं ठीक है रिश्ता? हेड कोच की बात नहीं माने सिलेक्टर्स
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
New Year 2025: न्यू ईयर पर वाइफ साक्षी संग जमकर नाचे MS Dhoni, 'माही' का वीडियो वायरल