डीएनए हिंदी: रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 23 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले सूर्य कुमार यादव का टी20 वर्ल्ड कप में जलवा जारी है. उन्होंने मेलबर्न की अपनी पारी में 4 छक्के और 6 चौके जड़ दिए. इस पारी की बदौलत उन्होंने इस साल 1000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन के आस-पास भी नहीं पहुंच सका है. हालांकि सूर्या के अलावा दुनिया का सिर्फ एक बल्लेबाज ही एक साल में एक हजार के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है.
सूर्या ने बरसाए चौके-छक्के, बने T20 World Cup में ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय
इस साल सूर्यकुमार यादव ने 28 मैच खेले हैं और 44.30 की औसत से 1026 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने इस साल 23 पारियों में 924 रन बना दिए हैं और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा तीसरे स्थान पर है, जिन्होंने 735 रन बनाए हैं. विराट कोहली इस साल 19 पारियों में 731 रन बना चुके हैं और इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.
Milestone 🚨 - 1000 T20I runs and counting for @surya_14kumar 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 6, 2022
He becomes the first Indian batter to reach this milestone in 2022.
Live - https://t.co/lWOa4COtk9 #INDvZIM #T20WorldCup pic.twitter.com/c9fW6jg3j4
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मोहम्मद रिजवान पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 2021 में 1326 रन बनाए थे. उन्होंने इसके लिए 29 पारी खेली थी और एक शतक के साथ 12 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. सूर्या कुमार 1026 रन बनाकर दूनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सूर्या की चमक के आगे नहीं टिकते विराट-रोहित, टी20 में ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज