डीएनए हिंदी: T20 World cup 2022 के शुरू होने से पहले उम्मीद की जा रही थी कि कई विस्फोटक पारियां देखने को मिलेंगी तो कई गेंदबाज कहर बरपाएंगे. शुरुआत क्वालीफायर्स मुकाबलों के साथ हुई और रोमांच की सीमा ने यह बता दिया कि इस बार का टूर्नामेंट सब पर भारी पड़ने वाला है. 16 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 6 नवंबर तक सिर्फ 4 टीमें बची थीं. दो बार की विश्व चैंपियन इस टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर हो गई तो डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम रही. तो कुछ ऐसी टीमें और खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से दिग्गजों के बीच अपना नाम बनाया.
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा उन्हीं कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने कई दिग्गजों के बीच खुद का नाम बनाया है. इस टी20 वर्ल्डकप में वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्तिल और डेविड मिलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के होते सिकंदर रजा का यहां तक पहुंचना बताता है कि अब टी20 क्रिकेट सिर्फ बड़े नाम ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. जिम्बाब्वे की टीम ने तीन क्वालीफायर्स समेत कुल 8 मैच खेले और 3 जीत दर्ज की. उन्होंने सुपर 12 में पाकिस्तान को मात दी थी और बांग्लादेश के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार गाए थे.
PAK vs ENG T20: पाकिस्तान जीत नहीं पाएगा फाइनल, इंद्र देव की चाल से खुश हुए भारतीय फैंस
इस प्रदर्शन का श्रेय वैसे तो पूरी टीम का जाता है लेकिन सिकंदर रजा वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. वह इस टूर्नामेंट में अब तक 11 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. 8 मैचों में सिकंदर रजा ने 219 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में भी कमाल किया है. इस मामले में दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं जिन्होंने 5 मुकाबलों में 10 छक्के लगाए हैं. भारत के सूर्यकुमार यादव ने 9 छक्के लगाए हैं तो केएल राहुल और विराट कोहली ने 8-8 छक्के लगाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, बड़े-बड़े दिग्गजों को किनारे लगाया