डीएनए हिंदी: लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में भले ही नीचे खिसक गई हो, लेकिन सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने के मामले में उनके खिलाड़ियों का दबदबा कायम है. मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 रनों की पारी के दौरान वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रिजवान 294 रनों के साथ सबसे आगे निकल गए हैं. वहीं रोहित ने 265 रन बनाए हैं. दोनों ही बल्लेबाजों का हाईएस्ट स्कोर 131 है. टॉप-5 में भारत से दूसरा नाम विराट कोहली का है.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहा था फैन, पुलिस ने रोका तो काटा बवाल, देखें वीडियो
गेंदबाजों में शाहीन शाह अफरीदी की टॉप-5 में एंट्री
सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में मिचेल सैंटनर टॉप पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर शाहीन शाह अफरीदी ने टॉप-5 में एंट्री मार ली है. वहीं ऐडम जैम्पा भी पाकिस्तान के 4 विकेट चटकाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. टॉप-5 गेंदबाजों में सबसे अच्छी बॉलिंग औसत और स्ट्राइक रेट जसप्रीत बुमराह की है.
आइए देखते हैं सबसे ज्यादा विकट और रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची:
सर्वाधिक रन स्कोरर (Highest Run Scorers in ODI World Cup 2023)
मोहम्मद रिजवान 294(पाकिस्तान)
रोहित शर्मा 265 (भारत)
विराट कोहली 259 (भारत)
डेवोन कॉनवे 249 (न्यूजीलैंड)
क्विंटन डीकॉक 229 (साउथ अफ्रीका)
सर्वाधिक विकेट टेकर (Highest Wicket Taker in World Cup 2023)
मिचेल सेंटनर- 11 (न्यूजीलैंड)
जसप्रीत बुमराह- 10 (भारत)
मैट हेनरी- 9 (न्यूजीलैंड)
शाहीन शाह अफरीदी- 9 (पाकिस्तान)
ऐडम जैम्पा-9 (ऑस्ट्रेलिया)
2023 वनडे वर्ल्डकप की अंक तालिका
न्यूजीलैंड- 8 अंक
भारत- 8 अंक
साउथ अफ्रीका- 4 अंक
ऑस्ट्रेलिया- 4 अंक
पाकिस्तान- 4 अंक
इंग्लैंड- 2 अंक
बांग्लादेश- 2 अंक
नीदरलैंड्स- 2 अंक
अफगानिस्तान- 2 अंक
श्रीलंका- 0 अंक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हार के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने काटा गदर, मोहम्मद रिजवान ने रोहित शर्मा को पछाड़ा