डीएनए हिंदी: पूरी दुनिया में इस समय फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है. शुरुआती मुकाबले में कई दिग्गज टीमों को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है तो अरब और जापान जैसी टीमों ने जीत हासिल कर अपनी ताकत दिखाई है. इक्वाडोर के इनर वेलेंसिया तीन गोल कर गोल्डेन बूट की रेस में सबसे आगे हैं. अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी वर्ल्डकप 2022 में अपना खाता खोलने में कामयाब रहे हैं. कतर में आयोजित हो रहा फीफा वर्ल्ड कप अब तक का सबसे महंगा वर्ल्ड कप है ऐसे में आज हम आपको इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.
Sanju Samson वाले मामले पर Hardik Pandya का जवाब सुनकर अश्विन हुए फैन, MS Dhoni से कर दी तुलना
उरुग्वे के फेड्रिको वलवर्डी स्पेन की रियल मैड्रिड के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं. उनकी 839 करोड़ रुपए वैल्यू है. हाल में शानदार प्रदर्शन की वजह से उनकी वैल्यू में इजाफा देखने को मिला है. 19 साल के जमाल मुसियाला भी इस विश्वकप के सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं. जर्मनी के इस स्ट्राइकर को 839 करोड़ में बार्यन म्युनिख क्लब ने खरीदा था. 19 साल के ही पेड्री को बार्सिलोना ने इतनी ही राशि दी थी.
जुडे वेलिंघम इस साल हो रहे फुटबॉल विश्वकप में इंग्लैंड के सबसे महंगे दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने अभी तक एक गोल किया है. सिर्फ 19 साल के इस फुटबॉलर को जर्मनी की बोरुसिया डोर्टमुंड ने
839 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था.
FIFA World Cup 2022: मेसी का खेल देखने के लिए कार में आटा-चावल लेकर कतर पहुंची पांच बच्चों की मां
इंग्लैंड के सबसे फुटबॉलर फिल फोडेन की उम्र सिर्फ 22 साल है और मेनचेस्टर युनाइटेड ने उनकी काबिलियत के लिए 922 करोड़ रुपए दिए थे. इंग्लैंड की टीम ने अपने ग्रुप में पहली पोजिशन बरकरार रखी है और.
ब्राजील के विनिसियस जुनियर ने भले ही अपनी टीम के लिए अभी तक गोल नहीं किया है लेकिन उन्होंने रियल मैड्रिड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. 22 साल के ब्राजीलियन विंगर को यूरोपियन चैंपियन रियल मैड्रिड ने 1000 करोड़ रुपए में खरीदा था.
इस समय दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर कलियन म्बापे हैं. 23 साल के म्बापे फ्रांस के लिए फुटबॉल खेलते हैं और अभी तक एक गोल कर भी चुके हैं. फॉरवर्ड पोजिशन पर खेलते हुए इस खिलाड़ी ने कई बार अविश्वसनीय मुकाबलों में अपनी टीमों को जीत दिलाई है. उन्होंने 1424 करोड़ रुपए देकर पेरिस सेंट जर्मन ने खरीदा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
न मेसी, न रोनाल्डो, ये हैं FIFA World Cup 2022 के सबसे मंहगे खिलाड़ी