डीएनए हिंदी: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. आज के मैच में बॉलिंग के लिहाज से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami 5 Wickets Haul) स्टार बन गए हैं. मोहाली में शमी ने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन लेकर कंगारुआों को बैकफुट पर ला दिया है.

टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह, अश्विन और रविंद्र जडेजा ने भी 1-1 विकेट ले लिया है. टीम इंडिया ने 276 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर दिया है लेकिन सबसे बेहतरीन गेंदबाजी मोहम्मद शमी ने की है और 5 विकेट झटककर टीम इंडिया को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, नसीम शाह की जगह हसन अली को मिला मौका

आराम करने ड्रेसिंग रूम चले गए थे शमी

मोहम्मद शमी को मोहाली में मौसम के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसके चलते ऑस्ट्रेलियाई पारी के 7वें ओवर में पवेलियन चले गए थे. शमी ने ड्रेसिंग रूम में आराम किया था. इसके बाद जब शमी गेंदबाजी करने उतरे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी ब्रिगेड को घुटनों पर ला दिया.

यह भी पढ़ें- मोहाली वनडे के बीच अचानक ड्रेसिंग रूम क्यों गए मोहम्मद शमी, क्या टीम इंडिया के लिए है ये बुरी खबर?

10 ओवर में लिए 5 विकेट

मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर में ही मिचेल मार्श को आउट कर दिया था. इसके बाद से ही लगातार शमी अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को  ढेर कर दिया. शमी ने 10 ओवर में 5 विकेट लेकर 51 रन दिए है. इस दौरान शमी का इकॉनमी रेट 5.10 रहा. 

यह भी पढ़ें- Asian Games 2023 में किसने जीते कितने मेडल, यहां देखें लेटेस्ट मेडल टैली

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 276 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 277 रनों का लक्ष्य दिया है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंंडिया के बल्लेबाज इस टारगेट को चेज करने में सफल होते हैं या नहीं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mohammed shami outstanding bowling takes 5 wickets ind vs aus mohali one day
Short Title
वनडे वर्ल्डकप से पहले मोहम्मद शमी ने दिखाई पुरानी धार, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज भी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus
Date updated
Date published
Home Title

Mohammed Shami की आंधी में उड़ गई ऑस्ट्रेलिया, 5 विकेट लेकर कर डाला ये कारनामा

Word Count
369