भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. जिसके तीन मैच खत्म हो चुके है और 2 मुकाबलें अभी बाकी हैं. बीजीटी के आखिरी 2 मैच में मोहम्मद शमी के खेलने की उम्मीद भारतीय फैंस लगाए बैठे थे.
मगर अब बीसीसीआई ने शमी की फिटनेस रिपोर्ट जारी कर दी है. जिसके साथ ही उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने को लेकर सस्पेंस भी खत्म हो गया है. हाल के दिनों में ही एनसीए में मोहम्मद शमी के फिटनेस की जांच हुई थी. जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ गई है.
बीसीसीआई ने रिपोर्ट में क्या किया खुलासा
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बीसीसीआई ने रिपोर्ट में कहा कि अभी उनके घुटने में सूजन की समस्या है. जिसकी वजह से उनको गेंदबाजी में वर्कलोड पर काफी ध्यान देना होगा. रिपोर्ट में आगे लिखा गया है कि शमी को ये सूजन ज्यादा लंबी गेंदबाजी करने की वजह से आई है.
मोहम्मद शमी ने चोट से उबरने के बाद रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेला था. जिसमें शमी ने पूरे 43 ओवर गेंदबाजी की थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अनुसार शमी को चोट से ठीक होने के लिए अभी और आराम करना होगा. जिसकी वजह से वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए 2 मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हो सकती है वापसी
मोहम्मद शमी के वापसी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में हो सकती है. जोकि साल 2025 में खेली जानी है. ये सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाली है. क्योंकि भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तैयारी के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच ही बचे हुए हैं. जहां भारत अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को खिला सकती है. मोहम्मद शमी आखिरी बार भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे. जिसमें भारत को हार का सामना करन पड़ा था.
- Log in to post comments
Mohammed Shami की फिटनेस रिपोर्ट BCCI ने की जारी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने पर सस्पेंस हुआ खत्म