डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया का विजयरथ जारी है. रविवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को ईडन गार्डंस में 243 रनों से रौंद दिया. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 326 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद प्रोटियाज टीम को 83 रन पर ही ढेर कर दिया. यह साउथ अफ्रीका का वर्ल्डकप में सबसे कम स्कोर है. अब तक टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही अफ्रीकी टीम का यह हाल होगा किसी ने सोचा भी नहीं था. मैच के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी साउथ अफ्रीका के मजे लेने से नहीं चूके.
यह भी पढ़ें: इस बार कैसे और कहां से आया बेस्ट फील्डर का गोल्ड मेडल, देखें मजेदार वीडियो
किस बात बार शमी ने उड़ाया अफ्रीकी टीम का मजाक?
स्टार स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मैच खत्म होने के बाद शमी से पूछा, नई टीम चांद से लाना होगा क्या, भारत ने तो सारी टीमों को हरा दिया." शमी ने मजाकिया अंदाज में कहा, "हर बार 400 पार करने वालों का हाल देखो आप" इसके बाद दोनों हंसने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. आप भी देखें.
“Har baar 400 paar karne walo ka haal dekho”
— Cricketopia (@CricketopiaCom) November 6, 2023
~ Shami 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/V3IxU0bsEV
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का था कठिन टेस्ट
प्रोटियाज टीम ने क्रिकेट पंडितों को चौंकाते हुए वर्ल्डकप में जबर फॉर्म दिखाया है. उन्होंने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले, सात मैचों में चार बार 350 के ऊपर का स्कोर खड़ा किया था. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने वर्ल्डकप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (428) भी खड़ा किया था. उनके बल्लेबाज सामने वाली टीम की धज्जियां उड़ाकर रख दे रहे थे. ऐसे में लगातार जीत रही टीम इंडिया का असली टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ माना जा रहा था. पर रोहित सेना ने उन्हें भी धूल चटा दी.
मैच में क्या-क्या हुआ?
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. वह तेज 40 रन बनाकर आउट हुए. पहले 10 ओवर के बाद विकेट धीमी होती चली गई. विराट कोहली ने सहजता से बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 49वां शतक ठोका. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक (49) की बराबरी की. श्रेयस अय्यर ने भी खूबसूरत 77 रन बनाए. अंत के ओवरों में रवींद्र जडेजा ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए भारत को 326 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 83 रन ही बना सकी. रवींद्र जडेजा ने 5 अफ्रीकी बल्लेबाजों का शिकार किया. वह युवराज सिंह के बाद दूसरे भारतीय स्पिनर बने, जिन्होंने वर्ल्डकप मैच में पंजा खोला.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत की रिकॉर्ड जीत के बाद शमी ने उड़ाया साउथ अफ्रीका का मजाक, बोले- हर बार 400 पार करने वालों का हाल देखो