डीएनए हिंदी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही T-20 सीरीज के बीच ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए हैं. जसप्रीम बुमराह पीठ की चोट की वजह से T-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले बाकी दो टी-20 मैचों के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद सिराज इस टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे.

सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें 6 महीने से भी ज्यादा समय के लिए टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ सकता है. दरअसल, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी ऐसी ही चोट लगी थी और वह साल भर बाद ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर पाए थे. वर्ल्ड कप से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना भारत के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20: बारिश बन सकती है विलेन, जानें गुवाहाटी के मौसम का हाल

काउंटी क्रिकेट में सिराज ने किया था धमाका
टी-20 मैचों में मोहम्मद सिराज का रिकॉर्ड देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर खेले जाने वाले बाकी के दो मैचों में उन्हें मौका मिल सकता है. इसी महीने मोहम्मद सिराज ने वारविकशायर काउंटी टीम के लिए अपना डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन दिखाया. सिराज ने पहली पारी में ही 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. सिराज ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी-2- मैच खेले हैं. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है.

यह भी पढ़ें- रावलपिंडी ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी- 'एक साल में खत्म हो जाएगा बुमराह'

अब ऐसी है टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयश अय्यर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
mohammad siraj to replace jasprit bumrah in t 20 matches against south africa
Short Title
काउंटी क्रिकेट में मचाया धमाल, अब टीम इंडिया में बुमराह की जगह लेंगे सिराज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे मोहम्मद सिराज
Caption

जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे मोहम्मद सिराज

Date updated
Date published
Home Title

काउंटी क्रिकेट में मचाया धमाल, अब टीम इंडिया में बुमराह की जगह लेंगे सिराज