डीएनए हिंदी: भारतीय टीम (India Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) दुनिया के नंबर वन वनडे गेंदबाज बन गए हैं. बुधवार को ताजा जारी रैंकिंग (ICC Ranking) में मोहम्मद सिराज नंबर वन गेंदबाज बन गए. इसके अलावा भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी फायदा हुआ है. ठाकुर को आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
Waah @mdsirajofficial Miyan
— Munaf Patel (@munafpa99881129) January 25, 2023
Badhiya he, keep up the good work to out shine 😀#MohammedSiraj #CricketTwitter pic.twitter.com/Dx2kwJnEqb
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बने हैं. सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ा. पिछले 12 महीने में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी बेहतरीन गेंदबाजी भी की. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में नौ विकेट लिए और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट चटकाये थे. उनके पास 729 रेटिंग अंक है जबकि हेजलवुड उनसे दो अंक ही पीछे हैं. मोहम्मद शमी 11 पायदान चढकर 32वें स्थान पर पहंच गए हैं.
लौट आया पंड्या का सिर और स्मिथ की कोहनी तोड़ने वाला गेंदबाज, साउथ अफ्रीका की नींदे उड़ी
बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले स्ठान पर बने हुए हैं. शुभमन गिल को 20 स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा 9वें स्थान पर बने हुए हैं लेकिन कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 7वें स्थान पर खिसक गए हैं. भारत के शार्दुल ठाकुर को तीन स्थान का फायदा मिल है तो युजवेंद्र चहल भी तीम स्थान ऊपर चढ़ने में सफल रहे हैं. चहल 39वें स्थान पर हैं तो शार्दुल ठाकुर 35वें स्थान पर हैं.
𝗡𝗨𝗠𝗕𝗘𝗥 1️⃣ 𝗜𝗡 𝗢𝗗𝗜𝘀!
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
Congratulations #TeamIndia 👏👏 pic.twitter.com/pjzuPZ4ENt
आपको बात दें कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को इंदौर में हराते ही वनडे की नंबर वन टीम बन गई. टीम इंडिया ने लगातार दो वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इंग्लैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोहम्मद सिराज बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज, शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग