डीएनए हिंदी: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए जहां ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलने गए हुए हैं. वहीं यहां भारत में उनकी पत्नी ने एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाली शमी की पत्नी हसीन जहां ने कहा है कि उनके साथ ट्रेन में टिकट चेक करने वाले स्टाफ ने बदतमीजी की और अभद्र भाषा में बात की है. हसीन जहां के मुताबिक, गुरुवार रात को उनके साथ ये घटना हुई जब वो कोलकाता से बिहार जा रही थीं.
क्या है मामला
उनका कहना है कि जब उन्होंने इस बारे में पुलिस से शिकायत की तब जाकर मामला सुलझाया और उन्हें सिक्योरिटी के साथ कोलकाता पहुंचाया गया. इस मामले पर ईस्टर्न रेलवे के चीफ पीआरओ ने कहा है कि रेलवे के समक्ष इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल कंप्लेन दर्ज नहीं की गई है. लेकिन फिर भी हम मामले की जांच कर रहे हैं और अगर कुछ गलत पाया जाता है तो इसपर कार्रवाई भी जरूर करेंगे.
Ind vs Pak Match से पहले Babar Azam का केक काट रहे Rohit Sharma, देखें तस्वीरें
स्टाफ ने जमीन में पटक दिया था फोन
हसीन जहां के मुताबिक, वो अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गईं थीं और बिहार से कोलकाता लौट रही थीं. उन्हें कोलकाता जोगबानी एक्सप्रेस में अपर बर्थ अलॉट हुई थीं. लेकिन लोवर बर्थ खाली होने के कारण साथी पैसेंजर के कहने पर वो नीचे शिफ्ट हो गईं थी. गुरुवार देर रात टिकट चेकिंग स्टाफ आया और उसने बदतमीजी की व अभद्र भाषा में बात की. जहां ने कहा कि स्टाफ ने उनका फोन भी पटक दिया था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया.
ये है T20 World Cup 2022 की सबसे मजबूत टीम, इस वजह से नहीं है इसका कोई सानी
शमी को लेकर दिया था बड़ा बयान
हसीन जहां अक्सर मोहम्मद शमी को लेकर दिए गए अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. पिछले महीने जब टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान को मात दी थी तो उन्होंने हार्दिक पंड्या की फोटो शेयर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी थी और मोहम्मद शमी पर बड़ा तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि हमारे टाइगर्स का शुक्रिया, जिन्होंने देश को जिताया. देश की गरिमा की रक्षा सच्चे देश भक्त करते हैं ना कि क्रिमिनल और वुमनाइजर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mohammad Shami की पत्नी के साथ ट्रेन में हुई बदतमीजी, स्टाफ ने फोन छीनकर पटका