डीएनए हिंदी: चोट की वजह से ICC T20 World Cup 2022 से बाहर होने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) लेंगे. शमी के T20 World Cup की टीम में शामिल होने की खबर पहले से चल रही थी. लेकिन उनके पूरी तरह फिच होने का इंतजार किया जा रहा था. वह गुरुवार को ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए और आज BCCI ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी. मोहम्मद शमी कोविड की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए थे लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कोच और अधिकारी उनके ठीक होने तक का इंतजार कर रहे थे. अब शुक्रवार को BCCI ने बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी.
🚨 NEWS 🚨: Shami replaces Bumrah In India’s ICC Men’s T20 World Cup Squad. #TeamIndia | #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 14, 2022
Details 🔽https://t.co/nVovMwmWpI
शमी के अलावा टीम में शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को भी बैक अप के तौर पर शामिल किया गया है.
India squad for ICC T20 World Cup:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाई- श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.
भारतीय क्रिकेट टीम को पहले मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलना है. उससे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं. शमी अभ्यास मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बुमराह की जगह ऑस्ट्रेलिया में तूफान लाएंगे शमी, ये 2 गेंदबाज भी देंगे टीम को ताकत