डीएनए हिंदी: बीसीसीआई ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए वनडे वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश की है. इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने हाल में समाप्त हुए वनडे वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था. भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई ने शमी का नाम सूची में शामिल करने के लिए विशेष आग्रह किया. इससे पहले उनका नाम देश के दूसरे सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए नामित किए गए खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं था. शमी ने वनडे वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने केवल सात मैच में 24 विकेट हासिल किए थे.
ये भी पढ़ें: वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानकर आप भी हो जाएंगे भावुक
पहले चार मैच में बाहर रहने के बाद शमी को जब मौका मिला तो उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया. वह अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में खेल सकते हैं. खेल मंत्रालय ने इस साल के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार का फैसला करने के लिए 12 सदस्यीय समिति गठित की है. उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएम खानविलकर इस समिति के प्रमुख होंगे. उनके अलावा हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लई, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी कमलेश मेहता, पूर्व मुक्केबाज अखिल कुमार, महिला निशानेबाज और वर्तमान राष्ट्रीय कोच शुमा शिरूर, पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुर्गुंडे और पावरलिफ्टर फरमान पाशा भी समिति में शामिल हैं.
वर्ल्डकप में शमी ने मचाई सनसनी
शमी के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही भारत ने कई मैचों में एकतरफा जीत दर्ज की. वनडे वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के मुश्किले बढ़ा दी थी. तब शमी ने सनसनी मचाई और मैच में 7 विकेट चटकाकर भारत को शानदार जीत दिला दी. वर्ल्डकप के फाइनल में भी शमी को शानदार शुरुआत मिली और उन्हें अपने पहले ही ओवर में विकेट चटका दिया. हालांकि ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी को तोड़ने में भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा वक्त लग गया और टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी.
2013 में भारत ने जीता आखिरी आईसीसी इवेंट
इस हार के बाद दुनियाभर में टीम इंडिया के शानदार खेल की सराहना हुई. लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में कोई आईसीसी इवेंट का खिताब जीता था. उसके बाद टीम इंडिया 2014 के टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में श्रीलंका के हार गई थी. 2015 वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई. 2016 में टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार मिली. 2017 चैंपियंस ट्ऱॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली. 2019 वनडे वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हारी. 2021-22 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से 2022 टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से, 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और 2023 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्डकप में कहर बरपाने वाले मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड? BCCI ने की सिफारिश