डीएनए हिंदी: मेलबर्न में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में मेन इन ब्ल्यू ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के रिजल्ट के बाद तो पूरी पाकिस्तान क्रिकेट के फैंस निराश हैं लेकिन पाकिस्तान की ‘ए’ टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके मोहम्मद इरफान जूनियर (Mohammad Irfan Jr) विराट कोहली का सेल्फी न ले पाने से निराश हैं. मेलबर्न में अपना पहला मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम सिडनी पहुंची जहां उन्होंने नेट सेशन में हिस्सा लिया. पाकिस्तान में जन्में मोहम्मद इरफान जूनियर तीन साल से सिडनी में ही रह रहे हैं. वह भारतीय टीम के नीदरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच से पहले नेट सत्र का मुख्य आकर्षण रहे. इरफान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर की एक्शन की तरह गेंदबाजी करते हैं.
ENG vs IRE MCG Pitch Report: ये गेंदबाज बनेगा आयरलैंड का काल! उससे पहले पढ़ें मेलबर्न की पिच का हाल
इरफान सिडनी क्रिकेट मैदान पर विराट कोहली के साथ सेल्फी नहीं खींच पाने से निराश दिखे. छह फीट छह इंच लंबे इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के नेट सत्र के बाद कहा, "विराट कोहली चले गए, रोहित भाई के साथ एक सेल्फी ली है, कोहली का एक मिल जाता तो अच्छा होता." तनवीर बाएं हाथ के गेंदबाज थे तो वहीं इरफान दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. अपने कद की वजह से 27 साल का यह गेंदबाज पिच की ‘गुड लेंथ’ से भी अच्छी उछाल प्राप्त करता है. उन्होंने भारतीय टीम के नेट सत्र में अपनी गेंदों से मिल रहे उछाल से दिनेश कार्तिक को परेशान किया. भारतीय कप्तान रोहित और दिग्गज कोहली उनकी गेंदबाजी की तारीफ कर चुके हैं.
IND vs PAK: कोहली ने की पिटाई और नहीं मिली कोई विकेट तो शाहीन अफरीदी पर उठने लगे सवाल
इरफान ने कहा, ‘‘ मैं ‘गुड लेंथ’ के आस पास गेंद को टप्पा खिलाता हूं. मैं अपने कद के कारण हर तरह के बल्लेबाजों को परेशान करता हूं. जब रोहित शर्मा और विराट कोहली आपकी तारीफ करते हैं, तो आपको और क्या चाहिए. रोहित भाई ने मुझे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी." इरफान ने बताया कि नेट सत्र के दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ को काफी परेशान किया था. इरफान न्यू साउथ वेल्स के वेस्टर्न जिले के लिए ग्रेड क्रिकेट खेलते हैं. इरफान ने कहा, "जब मुझे पीएसएल में मौका मिलना बंद हो गया, तो मैं ऑस्ट्रेलिया आ गया. जाहिर तौर पर मैंने पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना देखा था. मैं पाकिस्तान ‘ए’ के लिए बाबर आजम के साथ खेला हूं." इरफान अब बिग बैश लीग में किसी टीम से करार हासिल करना चाहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोहली की सेल्फी न मिलने से निराश पाक गेंदबाज, बताया उन्हें दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज