ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म की वजह से उनको टीम से बाहर भी कर दिया गया था. वही श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने भी नहीं गए. हालांकिमार्श चोटिल होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं.
उन्होंने खुलासा किया है कि जसप्रीत बुमराह के खिलाफ फ्लॉफ होने के बाद उनका पीछा बुरे सपने नहीं छोड़ रहे हैं. मिचेल मार्श ने ये खुलासा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवॉर्ड शो के दौरान किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
खौफ में हैं मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट अवॉर्ड शो में मिचेल मार्श ने बताया कि उनका 4 साल का भतीजा एख दिन उनके साथ गार्डन में क्रिकेट खेल रहा था. वो जसप्रीत बुमराह की अंदाज में गेंदबाजी करल रहे था. जिसे खेलने में मुझे दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि मार्श ये बात मजाकिया लहजे में कही. मगर उनकी बात में सच्चाई छुपी थी. क्योंकि टेस्ट सीरीज में बुमराह ने मार्श के होश उड़ा रखे थे.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को खूब परेशान किया था. इस सीरीज में मार्श 7 पारियों में से 3 बार बुमराह के शिकार बने थे. वही इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 73 रन ही निकले थे. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 47 रन पर्थ टेस्ट में आया था.
बुमराह ने झटके थे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के होश उड़ा रखे थे. उन्होंने सीरीज के 5 मैचों में 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए थे. वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जसप्रीत बुमराह का खौफ मिचेल मार्श का नहीं छोड़ रहा पीछा, कंगारू खिलाड़ी ने सुनाया मजेदार किस्सा, देखें Video